Today Breaking News

जखनियां तहसील मुख्यालय में धमके डीएम

गाजीपुर। डीएम संजय कुमार ने मांगलवार को जखनियां तहसील मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। नायब नाजिर राजेंद्र चौहान से वसूली की धनराशि के संबंध में जानकारी ली। साथ ही फाइलों एवं दस्तावेजों के सही ढंग से रख रखाव से खुश होकर उन्होंने श्री चौहान को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करने को कहा। तामिला रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने तथा कार्य में लापरवाही पर नजारत के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मनोज से जवाब तलब किया। रजिस्ट्रार कानूनगो पूनवासी राम  से दर्ज हुए मुकदमों के कंप्यूटर में अपडेशन के बारे में जानकारी ली।  

दैवीय आपदा की स्वीकृति की फाइलों को चेक किया गया। उनमें कमियां मिलने और डेली डायरी सही ढंग से नहीं बनाने पर उनका वेतन रोकने का डीएम ने आदेश दिया। साथ ही दैवीय आपदा की आख्या आने पर भी लंम्बित प्रकरणों पर कार्य नहीं करने के लिए जवाब तलब भी किया। इसी तरह राजस्व निरीक्षक प्रमोद कुमार को कार्य में लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी और आगे उन्हें वर्क चार्ज देकर कार्य कराने को कहे। राजस्व अभिलेख कक्ष में निरीक्षण के दौरान फाइलों को सही ढंग से न रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा दो सप्ताह के अंदर इसे सही करने को कहो। जनसूचना अधिकार से संबंधित शिकायतों के निस्तारण  में लापरवाही पर पेशकार चुल्ली राम का वेतन रोकने तथा स्पष्टिकरण मांगा और सख्त आदेश दिए कि इसे गंभीरता से लेते हुए निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के बाद ड़ीएम तहसील के लेखपालों संग बैठक कर उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने हिदायत दी कि लेखपालों की किसी तरह की शिकायत उन तक नहीं आनी चाहिए।
'