Today Breaking News

ख्याल रखें, अगले सप्ताह लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

गाजीपुर। त्यौहार के मौसम को लेकर बाजार की रौनक बढ़ने लगी है। खरीदारी शुरू हो गई है  लेकिन आपको बता दें कि अगले सप्ताह चार दिनों तक बैंक भी बंद रहेंगे। पुराने अनुभव के मुताबिक लगातार छुट्टी के बीच एटीएम भी एक-दो दिन तक तो नोट उगलते हैं लेकिन उसके बाद वह भी बैठ जाते हैं। 

लिहाजा बैंकों में छु्ट्टी शुरू होने से पहले ही आप सावधान हो जाएं। जरूरत के रुपये निकाल लें। वरना ऐन त्यौहोर पर नोट की किल्लत झेलनी पड़ सकती है। अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक मिथिलेश कुमार ने बताया कि 29 सितंबर को दुर्गा नवमी की छुट्टी रहेगी। 30 को विजया दशमी के चलते बैंक बंद रहेंगे। पहली अक्टूबर को रविवार की साप्ताहिक बंदी और दो अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण बैंक नहीं खुलेंगे। 

हालांकि जिला प्रबंधक ने कहा कि बैंक शाख कैपस के एटीएम पर्याप्त भरे जाएंगे लेकिन नोट खत्म होने के बाद उनमें दोबारा नोट बैंक खुलने के बाद ही भरे जाएंगे। अलबत्ता, वह एटीएम जिनमें नोट भरने की जिम्मेदारी निजी एजेंसी संभालती हैं। वह एटीएम जरूर नोट उपलब्ध कराएंगे। ऐसे एटीएम में यूबीआई के अकेले नगर में आठ हैं।
'