Today Breaking News

कूड़ेदान हो गया है प्राचीन गाजीपुर रामलीला लंका का मैदान, कमेटी ने लगाई सफाई का गुहार

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला लंका मैदान क्षेत्रीय नागरिकों का कूड़ेदान बन गया है। जिसके चलते इस वर्ष रामलीला के मंचन में काफी परेशानी हो रही है। अति प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्‍यक्ष दीनानाथ गुप्‍ता व महामंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्‍चा तिवारी ने संयुक्‍त रुप से पत्रकार वार्ता में बताया कि लंका के मैदान में आस-पास के लोगों द्वारा अपने घर के नाली का पानी व कूड़ा फेंकने से बड़ी समस्‍या बन गया है। जिससे मैदान में गंदगी का अंबार लग गया है। उन्‍होने बताया कि लंका का मैदान शहर के मध्‍य में स्थित बड़ा मैदान है। लेकिन जल निकासी न होने के कारण बरसाती पानी से यह मैदान किचड़ युक्‍त हो गया है। मैदान के पूर्वी छोर पर आस-पास के लोग बिजली का तार चोरी से खिंच कर ले गये हैं। जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। उन्‍होने बताया कि साफ-सफाई में कमेटी का काफी धन और समय खर्च होता है। उन्‍होने प्रशासन से मांग किया है कि मैदान में गंदगी फैलाने वाले व अतिक्रमण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें और शहर के जिन मार्गो से होकर रामलीला का मंचन होता है उसके गड्ढ़ों को तत्‍काल भर दिया जाय। उन्‍होने बताया कि अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी पिछले 400 वर्षो से भी अधिक समय से प्रति वर्ष अनवरत भव्‍य परम्‍परागत रामलीला मंचन का कार्य करती है। इस बार रामलीला मंचन का कार्य 16 सितंबर एकादशी से धनुष मुकुट पूजन, नारदमोह लीला से शुरु होकर 7 अक्‍टूबर शनिवार को राम राज्‍याभिषक के साथ समापन हो जायेगा। इस बार यू-ट्यूब पर भी रामलीला का मंचन देखा जा सकता है। 30 सितंबर को रावण बध के साथ विजयादशमी मनाया जायेगा। इस मौके पर प्रकाशचंद्र श्रीवास्‍तव, विनय कुमार सिंह, लवकुश त्रिवेदी, अभय कुमार अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, सुधीर कुमार अग्रवाल, मेला व्‍यवस्‍थापक रितेश वर्मा आदि लोग उपस्थित थें।

'