Today Breaking News

गाजीपुर - मजदूर विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार- डा. विरेंद्र यादव

गाजीपुर। आठ सूत्री मांगों को लेकर असंगठित मजदूर कल्याण समिति के लोग सोमवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इनकी मांगे थी कि जिन कारणों से हम मजदूरों के काम-धंधे बंद हो गये हैं वह काम फिर से शुरु कराया जाय। 

असंगठित क्षेत्र के समस्‍त मजदूरों का श्रम विभाग में नि:शुल्‍क रजिस्‍ट्रेशन और रिन्‍यूवल करवाया जाय। महंगाई को देखते हुए हम मजदूरों की मजदूरी 700 रुपया प्रतिदिन किया जाय, जैसे दिल्‍ली व अन्‍य राज्‍यों में हैं। धरने को संबोधित करते हुए जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की संकट पड़ गयी है। यह लोग भुखमरी के कगार पर हो गये हैं। केंद्र व राज्य सरकार मजदूर विरोधी हो गयी है।

जहां मजदूरों को काम नही मिल पा रहा है। सरकार बालू-गिट्टी के खाद्यानों पर रोक लगा दी है। जिससे मजदूरों को काम नही मिल पा रहा है। अगर जरुरत पड़ी तो मजदूरों के हक के लिए समाजवादी पार्टी खुद लाठी-डंडे खाने को तैयार है। इस मौके पर सपा जिलाध्‍यक्ष डा. नन्‍हकू यादव, राजेश कुमार भारती, मदन भारती, विजय कुमार, अमित कुमार गौरव, अरविंद कुमार, संतोष यादव, राजू, बबलू यादव, रामा यादव, अवधेश यादव, महेंद्र चौहान आदि लोग उपस्थित थें।

'