Today Breaking News

सपा के अधिवेशन में भाजपा पर खूब दगे जुबानी वाण, आरक्षण के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी

गाजीपुर। सपा के बहुप्रचारित जिला अधिवेशन मंगलवार को लंका मैदान में हुआ। अधिवेशन में सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता पहुंचे थे। उमस तथा धूप के बावजूद कार्यकर्ता डटे रहे। पहले ही कार्यकर्ताओं को हिदायत दे दी गई थी कि अधिवेश में पार्टी के किसी नेता विशेष के बाबत कुछ नहीं कहना है। 

इस मौके पर भाजपा पर खूब तीखे प्रहार हुए। लगभग सभी नेताओं ने भाजपा को झूठा, अराजक करार दिया। अधिवेशन के लिए प्रदेश नेतृत्व की ओर से प्रभारी बना कर भेजे गए पार्टी के प्रदेश सचिव रमेश प्रजापति ने कहा कि मीडिया के जरिये भाजपा झूठे वादे तथा झूठी बातें कह केंद्र, प्रदेश में सरकार बनाने में सफल रही लेकिन अब जनता उसकी हकीकत जान चुकी है। प्रदेश सरकार अपने मात्र पांच माह के कार्यकाल में ही आमजन का मोह तोड़ चुकी है। उधर केंद्र सरकार नोटबंदी, जीएसटी से आमजन को परेशानी में डाल दी। 

अर्थव्यवस्था रसातल में जा रही है। पड़ोसी देशों से भी रिश्ते बिगड़े हैं। सरहदों पर तनाव बढ़ा है। नक्सल आतंक का भी समाधान नहीं हुआ है। उनका कहना था कि भाजपा अब पिछड़ों को आरक्षण की सुविधा से वंचित करने पर आमादा है लेकिन सपा ऐसा नहीं होने देगी। इसको लेकर आंदोलन होगा। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार में अल्पसंख्यकों की भावनाओं पर प्रहार हो रहा है। अल्पसंख्यक दहशत में हैं। 

यह बात पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर समाजवादियों की माटी है। यहां फिरकापरस्तों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक डॉ.वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य ठप हैं। पूर्ववर्ती सपा  सरकार के विकास कार्यों का लोकार्पण कर भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ा है। 

एमएलसी विजय यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं, कार्यक्रमों का नाम बदलने के सिवाय मौजूदा भाजपा सरकार कुछ नहीं कर रही है। जिलाध्यक्ष डॉ.नन्हकू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार का आमजन की बुनियादी जरूरतों, सुविधाओं से कोई मतलब नहीं है। यह जनता का भावनात्मक शोषण कर रही है। समाजवादी बराबर संघर्ष करते रहे हैं। एक बार फिर संघर्ष के बूते पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के ध्वजारोहण तथा गीत की प्रस्तुति से हुआ। 

जिला महासचिव सदानंद यादव ने पार्टी की प्रगति रिपोर्ट जबकि वरिष्ठ नेता डॉ.सानंद सिंह ने राजनीतिक तथा आर्थिक प्रस्ताव रखा। उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिवेशन में पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, राजेश राय पप्पू, चौधरी लालता प्रसाद निषाद, जिला पंचायत चेयरमैन आशा यादव, सुदर्शन यादव, एसपी पांडेय, रामधारी यादव, दयानंद यादव, राजेश कुशवाहा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव, सुधीर यादव, हरेंद्र विश्वकर्मा, गुलाम कादिर राइनी, हैदर अली टाइगर, संजय सिंह, जैकिशुन साहू, गरीब राम, महेंद्र चौहान, अभिषेक यादव, जयहिंद यादव, रणजीत यादव, राजेंद्र यादव, छोटेलाल यादव, अमला यादव, पप्पू  यादव, राजेश यादव, तहसीन अहमद, अमित सिंह लालू, दिनेश यादव, राकेश यादव, राहुल सिंह, अर्जुन राय, बाढ़ू कुशवाहा, विजय बहादुर यादव, विजय यादव, सीमा यादव, संगीता यादव, छोटू यादव, शिवशंकर यादव, रामलाल प्रजापति, ललन सिंह, नन्हें खां, सच्चेलाल यादव, आजाद राय, रामाशीष यादव, चंद्रिका यादव, असलम खां, राजेश यादव, ओमकार यदुवंशी, श्रीनारायण यादव, योगेश यादव, जवाहर यादव, जावेद खां, रमेश यादव, आत्मा यादव आदि थे। बाद में जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश सचिव रमेश प्रजापति छह सितंबर को कार्यकर्ताओं से होटल अवध, स्टेशन रोड पर मिलेंगे। कार्यकर्ता उनसे अपनी बात कह सकते हैं।
'