Today Breaking News

योगी सरकार का कड़ा फैसला, गाजीपुर के भी पांच मदरसों का रुका अनुदान

गाजीपुर। योगी सरकार बुधवार को कड़ा फैसला ली। प्रदेश भर के 46 मदरसों का अनुदान रोक दी। उनमें गाजीपुर के भी पांच मदरसे शामिल हैं। इनके शिक्षकों का वेतन भी अप्रैल से रोक दिया गया है। इन मदरसों में शहर सहित बुजुर्गा, मुहम्मदाबाद, गंगौली, बाराकला के मदरसे शामिल हैं। मानक के अनुरूप भवन नहीं होने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। गाजीपुर में कुल करीब 180 मदरसे संचालित होते हैं। इनमें 23 अनुदानित हैं। प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद प्रदेश भर के अनुदानित 560  मदरसों की जांच कराई गई थी। डीएम की अगुवाई में डीआईओएस तथा अल्पसंख्यक अधिकारी जांच टीम में शामिल थे। जांच में गाजीपुर के कुल छह मदरसे मानक के विपरीत मिले थे लेकिन बाद में एक ने मानक पूरा कर लिया।
'