Today Breaking News

छठ पूजा: गंगा घाटों पर नांव व गोताखोरों की व्यवस्था करें सुनिश्चित- डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी के बाला जी ने बुद्धवार को छठ पूजा को देखते हुए नगर के कई घाटो का निरीक्षण किया। उन्होने घाटो पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को घाटो पर बास-बल्ली लगाकर आवश्यक सुरक्षा के उपाय करने का निर्देश दिया। 

नगर मे कुल 15 घाट है प्रत्येक घाटो पर गोताखोरो एवं नावों की व्यवस्था करने को कहा बताया गया कि घाटो पर कुल 34 नावों की व्यवस्था की गयी है जो आवश्यकतानुसार लगाये जायेगे। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि घाटो पर आने वाले वाहनो की पार्किग की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करा ली जाय जिससे जाम की समस्या न आने पाये। 

निरीक्षण के दौरान ददरी घाट पर अस्थाई तौर पर नाले पर बनाये गये पुल को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इसको मजबूरी के साथ लोहे का गार्डर देकर बनाया जाय जिससे कोई दुर्घटना आदि न होने पाये। सुरक्षा की दृष्टि से लगाये गये नावो पर इस बात का उल्लेख किया जाय कि इसके आगे न जाय। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर विनय कुमार गुप्ता, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

'