Today Breaking News

गाजीपुर - महिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

गाजीपुर। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की महिला कार्यकत्रियों ने लंका मैदान से एकत्र होकर अपनी मानदेय वृद्धि को लेकर जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया जो सभा के रुप में तब्‍दील हो गया। अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर लखनऊ में सोमवार को प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का घोर निंदा किया। 

सभा को संबोधित करते हुए बिजली विभाग के हिंद मजदूर पंचायत के प्रदेश महामंत्री हृदय नारायण सिंह ने कहा कि कार्यकत्रियां जितना वर्क करती हैं उसके हिसाब से उनका मानदेय बहुत कम है। इसलिए उनकी मांगे जायज हैं। उन्‍होने कहा कि कार्यकत्रियों पर जो लाठी चार्ज किया गया है उसे लेकर हमारा संगठन कार्यकत्रियों के साथ कोई अन्याय नही होने देगा। सभा खत्‍म होते ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों का पत्रक एसडीएम के माध्यम से उत्‍तर प्रदेश सरकार को भेजा। 

इस मौके पर जिलाध्‍यक्ष चंद्रप्रभा सिंह, डा. माया सिंह, शीला तिवारी, तिलकू कुशवाहा, संगीता सिंह, आशा जायसवाल, लाची कुशवाहा, निर्मला सिंह, मिथिलेश राय, माया राय, रुबिना बेगम, रिजवाना बेगम, शीला चौहान, मीरा सिंह, अनीता‍ सिंह, सुनीता सिंह, पुष्‍पा पांडेय, निर्मला, मंजू सिंह, बेबी सिंह, कुंती सिंह, जामवंती राय आदि मौजूद थीं। सभा का संचालन मंडल संरक्षक जेसी तिवारी ने किया।

'