गाजीपुर/जखनियां। जखनियां विधायक त्रिवेणी राम रविवार को जखनियां बाजार में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय निरीक्षण किया और उसके सुंदरीकरण के लिए अपने निधि विकास करने का आश्वासन दिया। बहुत अर्से से बाजार के लोगो की मांग थी कि विद्यालय परिसर कूड़े का ढेर बना है, रोड पर बने मकान का पानी परिसर की तरफ बहता है बच्चों के खेलने के लिए परिसर समतल नही है, कोई बाउंड्रीवाल और सुरक्षा की दृष्टि से गेट नही है। जिसको विधायक ने संज्ञान लिया और विद्यालय परिसर में डमरू ब्रिक्स, बाउंड्रीवाल सोलर लाइट, नाली की व्यवस्था बच्चों के लिए झूला और मेनगेट बनाने की घोषणा की और कहा यह काम जल्द होंगा। उन्होंने कहा जो भी उनसे यथासंभव कार्य हो सकता है जखनियां के विकास के लिए सब करूंगा। इसमौके पर भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, प्रतिनिधि अरविन्द राजभर, पूर्व ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता, ओमप्रकाश कुशवाहा, चिन्टू गुप्ता, सर्वानन्द चौबे, अशोक जायसवाल, धर्मेंद्र कुशवाहा, किशोरी लाल, विनोद सिंह सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
Post Top Ad
गाजीपुर : विधायक ने किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment