Today Breaking News

बिहार में दोस्ती, यूपी में दुश्मनी- आरपी चौधरी

गाजीपुर। बिहार में भाजपा के सहयोगी दल जदयू के यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष आरपी चौधरी का नगर के सकलेनाबाद में रविवार को कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्‍वागत किया। वहीं प्रेसवार्ता में आरपी चौधरी ने बताया कि एक वर्ष के अंदर उत्‍तर प्रदेश में संगठन मजबूत हो जायेगा। 42 जिलों में जिलाध्‍यक्ष नियुक्‍त कर दिये गये हैं। निकाय चुनाव में जहां-जहां संगठन मजबूत है वहां पर प्रत्‍याशियों को मैदान में उतारा जायेगा। उन्‍होने कहा कि जदयू भाजपा से सहयोग लिया है लेकिन सहयोग दिया नही है। यूपी के पुलिस थानों में पीडि़तों की समस्‍याओं को नही सुना जाता है बल्कि उन्‍हे भगा दिया जाता है। यहां की पुलिस भ्रष्‍टाचार में लिप्‍त है। योगी सरकार के अपेक्षा अखिलेश सरकार में अपराध कम थें और योगी सरकार में हत्‍या, लूट, बलात्‍कार चरम पर है। हम योगी जी से मिलकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वार्ता करेंगे। इस मौके पर पूर्व जिलाध्‍यक्ष विनीत कुमार तिवारी, सुनील सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्‍तव, विनय कुमार मौर्या, मनीष, साकि‍ब, रहमान, जब्‍बार राईनी आदि लोग मौजूद थें।

'