Today Breaking News

दशावतार की झांकी देखकर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु, श्रीराम राज्याभिषेक 7 अक्टूबर को

गाजीपुर। अति प्राचीन रामलीला कमेटी हरिशंकरी की ओर से मंगलवर की शाम स्थानीय कलेक्टर घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत ढंग से रामलीला के दौरान गंगा पूजन व दशावतार की झांकी का मंचन किया गया। जिसको देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और उसी के समय हर हर महादेव के साथ जय श्रीराम के उदघोष से गंगाघाट पूरा राममय हो गया। 

लीला के दौरान जब श्रीराम लंका विजय प्राप्त करने के बाद महाराज विभीषण को लंका का राजपाठ देकर पुष्पक विमान से लंकापति महाराज विभीषण सुग्रीव अंगद व हनुमान के साथ अयोध्या केलिए प्रस्थान करते है और अयोध्या आकर नगरवासियों के साथ गंगा घाट पर पहुच कर पतित पावनी मां गंगा का विधि विधान व वेदमंत्रोच्चार के साथ माता सीता ने पूजन अर्चन किया। पूजन के बाद श्रीराम अपने भक्तों को दश अवतार के रूप् में दर्शन देकर कृतार्थ किया। जिसमें विष्णु राम कृष्ण कच्छप मच्छ बामन नरसिंह बाराह परशुराम सहित दश रूपों में अपना अवतार दिखाया। कहते हैं जब जब होईं धरम की हानि, बाढहिं असुर अधम अभिमानी। 

तब तब प्रभु धरि विविध सरीरा, हरहि कृपानिधि सज्जन पीरा। जब जबधर्म की हानि हुई और असुरों का अत्याचार बढता जाता था तब तब भगवान श्रीहरि अनेक रूपों में अवतार लेकर दुष्ट पुरूषों का संहार कर और साधु ब्राहमण व देवाताओं के उद्धार करने के लिए अनेक रूप धारण कर के भक्तों को निहाल कर देते हैं। इस दृश्य को देखकर हजारों की संख्या में नर नारियों ने लीला स्थल पर पहुचकर भगवान की लीला को देखकर अपना जीवन सफल बनाया। इसके पश्चात रामलीला मंडली व रायबरेली से आये कलाकारों ने भक्तिमय संगीत व नृत्य का प्रदर्शन कर चहुंओर जय श्रीराम के उदघोष से समा बांध दिया। 

इस मौके पर अध्यक्ष दीनानाथ गुप्ता, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी बच्चा, उपमंत्री लवकुमार त्रिवेदी, कार्यवाहक प्रबंधक बीरेष राम बर्मा, (ब्रह्मचारी), उपप्रबंधक षिवपूजन तिवारी, हिमांषु अग्रवाल, योगेष कुमार वर्मा, विष्वम्भर गुप्ता उर्फ लल्ली भजन गायक, श्रवण कुमार गुप्ता, रोहित अग्रवाल, वियज मोदनवाल आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में रामलीला कमेटी के महामंत्री बच्‍चा यादव ने बताया कि श्रीराम राज्‍याभिषेक का आयोजन 7 अक्‍टूबर शनिवार रात्रि आठ बजे हरिशंकरी मुहल्‍ला में होगा1 इस कार्यक्रम में एमएलसी विशाल सिंह चंचल, नगरपालिका के नि:वर्तमान अध्‍यक्ष विनोद अग्रवाल, जिलाधिकारी के बालाजी, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा उपस्थित रहेंगे।

'