Today Breaking News

विधायक सुनीता सिंह ने 345 किसानों को दिया फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र

गाजीपुर। सेवराई तहसील पर गुरुवार को किसान ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्‍य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने 345 किसानों को फसल ऋण मोचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि किसानों के समस्‍याओं को निजात दिलाने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है। केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार किसानों के खुशहाली के लिए कार्य कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि फसलों का बीमा, किसान बीमा, किसानों के फसलों का उचित समर्थन मूल्‍य, दैवीय आपदा के समय किसानों को उचित मुआवजा, किसानों को समय पर पर्याप्‍त मात्रा में खाद उपलब्‍ध कराना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इससे देश-प्रदेश के किसानों में खुशहाली है। ऋण मोचन प्रमाण पत्र मिलने के बाद किसान काफी खुश दिखाई दे रहे थें और इस कार्यक्रम की प्रशंसा कर रहे थें। इस अवसर पर कृषि उप निदेशक, एसडीएम जमानियां, सीओ जमानियां और भाजपा नेता विष्‍णु प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

'