Today Breaking News

टीबी के मरीजों को मिली राहत! अब मिलेगी प्रतिदिन दवा - सीएमओ

ग़ाज़ीपुर। जिले में टीबी के मरीजों के लिए  खुशखबरी है। जो दवाएं मरीजो को सरकारी अस्पतालों से हफ्ते में तीन दिन सोम, बुध, और शुक्र को ही खाने को मिलती थी वही दवाएं अब प्रतिदिन डोज के हिसाब से मिला करेंगी। सोमवार को सदर अस्पताल के क्षय रोग विभाग में सीएमओ डॉक्टर जीसी मौर्या ने मरीज शांति देवी को दवा देकर शुरुआत करी। 

टीबी की दवा डेली रेजमीन को प्रति‍दिन देने का आदेश प्राप्त हुआ है। अब ये दवाएं 30 अक्टूबर 2017 से जिले के सभी सरकारी अस्पतालों पर रोजाना डोज के लिए उपलब्ध रहेंगी। पहले अलग-अलग दवाएं टीबी के मरीजो को दी जाती थी अब एक ही दवा (एफडीसी) के रूप में उपलब्ध होंगी। बताया कि अब मरीज के वजन के हिसाब से दवा दी जाएंगी। वही बच्चों को दवाएं उनके मनचाहा फ्लेवर में दी जाएंगी। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर मिथिलेश कुमार, डॉक्टर धीरेंद्र, संजय यादव, सुनील वर्मा आदि लोग उपस्तिथ थे।
'