Today Breaking News

यूपी क्रिकेट एसोसिएशन मंडल स्तर पर कराएगा क्रिकेट प्रतियोगिता

गाजीपुर। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) प्रदेश के सुदूर जिलों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए मंडल स्तरीय अंडर-15 तथा अंडर-19 प्रतियोगिताएं कराएगा। एसोसिएशन के निदेशक तथा रिफार्म कमेटी के चेयरमैन रियाजत अली ने यह जानकारी दी। शुक्रवार की रात वह गाजीपुर पहुंचे थे।

बंशीबाजार स्थित अवध पैराडाइज के सभागार में आयोजित समारोह में उन्होंने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(जीडीसीए) के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह बंटी को एसोसिएशन की डेवलेपमेंट कमेटी के सदस्य का नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के निर्देश पर नए सत्र की तैयारी शुरू हो गई है। इस सत्र में कोशिश यही है कि कम उम्र के खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग तथा उचित मौका उपलब्ध कराया जाए। 

इसके लिए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन मंडल तथा जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करेगा। इस मौके पर श्री अली जीडीसीए के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह बंटी सहित सचिव मसीउद्दीन व कोच अगम के कार्यों की सराहना करना नहीं भूले। कहे कि गाजीपुर जैसे अति पिछड़े जिले में क्रिकेट के विकास के लिए हो रहे कार्य सराहनीय हैं। समारोह को विशिष्ट अतिथि श्रीराम सिंह, कवींद्र नाथ शर्मा, रोटरी क्लब अध्यक्ष असीत सेठ, लईक नासिर, मारकंडेय सिंह, राजेश्वर सिंह, महेश प्रताप सिंह, शाश्वत सिंह, संजय राय, अरविंद शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। उसके पूर्व श्री बंटी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम् भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रशिक्षु खिलाड़ियों को किट दिया गया जबकि अतिथियों का स्वागत संतोष कुमार वर्मा ने किया। संचालन डॉ.यूसी राय ने किया। समारोह में विनय कुमार सिंह बीनू, सुनील प्रसाद, अजय सर्राफ, वशिष्ठ सिंह यादव, संजर नासिर, चंद्र मोहन केशरी, ओमनारायण सिंह, राजेश सिंह, वैभव सिंह, इनरव्हील क्लब की विनीता सिंह, सुमन सर्राफ, मंजू सेठ, राजश्री सिंह आदि थे। अंत में समारोह के आयोजक शाश्वत सिंह ने आभार जताया।  
'