Today Breaking News

गाजीपुर: सम्पूर्ण जीवन दर्शन है श्रीमद् भागवत दर्शन- विजय मिश्रा

गाजीपुर। श्रीमद् भागवत कोई सामान्य कथा नही है अपितु यह सम्पूर्ण जीवन दर्शन है जो हमें वासना व लोभ से दूर कर जिन्दगी जीने की सच्ची कला सीखाता है, मानस व श्रीमद् भागवत जैसी पावन कथाओं के श्रवण-मनन एवं उसके अनुरूप आचरण से हमें सदबुद्धि प्राप्त होती है जिसकी बदौलत हम सत्कर्म करते है। 

फलस्वरूप हमारे जीवन से समस्त अमंगल अवसाद व अशान्ति तो दूर होते ही है हमारा लोक व परलोक दोनों सुधरता है। उक्त बाते विगत कई बर्षो से प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से नगर में आकर गाजीपुरवासियों पर अपनी अलौकिक दिव्य वाणी से अमृत वर्षा कर रहें मानस मर्मज्ञ एवं कथा साम्राट पूज्य व्यास श्रीमनोज अवस्थी जी का माल्यार्पण कर उनके अभिनन्दन उपरान्त स्थानीय नगर के बौडहिया आश्रम पर चल रहे सप्ताह व्यापी संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा समारोह में बोलते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने कही। 

अन्त में कथा आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति साधुवाद व आभार प्रकट करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि ईश्वर के नाम भजन मे हमारा बिताया हुया समय व लोक कल्याण मानवता एवं धर्म रक्षार्थ किया हुआ। दान ही हमारी असली कमाई होती है और यही संचित पूजी हमारा प्रारब्ध बनकर जन्म जन्मान्तर तक हमारे जीवन को सुख-समृद्धि से परि पूर्ण करती रहती है। इस अवसर पर जवाहिर लाल वर्मा, बब्लू जायसवाल, पवन मिश्रा, सिपाही राम गौड़, संदीप श्रीवास्तव, सुनील सिंह, रिषि चतुर्वेदी, दीपक वर्मा, मंयक तिवारी, राज कमल सैनी, राजू जायसवाल, अन्नू पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, कमलेश वर्मा, विजय सिंह, मधुरकान्त रावत, विजय कसौधन, संतोष जायसवाल, मुंशी यादव, पप्पू लाल श्रीवास्तव, बावन दास अग्रहरी, मनीष यादव।

'