Today Breaking News

बिरनो: दौड़ में प्रशांत और अंजलि ने मारी बाजी

बिरनो। प्राथमिक विद्यालय रायपुर में न्याय पंचायत बोगना के परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को हुई। उदघाटन एबीएसए निर्भय नारायण सिंह ने फीता काट कर किया। प्राथमिक स्तर में 50 मीटर दौड़ में प्रशांत कुमार प्राथमिक विद्यालय रायपुर और अंजलि राजभर प्राथमिक विद्यालय बोगना-प्रथम अव्वल रही। सौ मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय तरछा के राजकुमार राजभर एवं लक्ष्मी राजभर प्राथमिक विद्यालय डंडापुर को पहला स्थान मिला।  

चार सौ मीटर दौड़ में राजा राजभर डंडापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय तरछा का पुनीत राजभर, प्राथमिक विद्यालय गजपतपुर की शालिनी ने सबको पीछे छोड़ दिया। पूर्व माध्यमिक स्तर की 100 मीटर दौड़ में मिथिलेश कुमार और प्रिया कुमारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। लंबी कूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गजपतपुर के योगेश कुमार और रीना कुमारी ने बाजी मारी। 

उसके पूर्व उद्घाटन समारोह में एनपीआरसी बोगना अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में गुणात्मक विकास होता है। इस तरह की प्रतियोगिता से गांव में छिपी प्रतिभाओं को ऊपर आने का मौका मिलता है। इस मौके पर प्रमोद तिवारी, राधेश्याम पांडेय, अरुण कुमार पांडेय, सुभाष राम, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, संध्या मिश्रा, कमलेश यादव, सोहन सिंह यादव, रमेश यादव, शिवबचन चौहान, बिबिधा कुमारी, ज्योति कुमारी, रश्मि, प्रवीण पांडेय, रामलाल राम आदि थे। 
उधर मरदह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजौरा में ब्लाक स्तरीय  वार्षिक बाल क्रीङा प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह का आयोजन हुआ। उसमें परिषदीय विद्यालयों के 500 बच्चों ने भाग  लिया। प्रतियोगिता में खो-खो, कब्बडी, पीटी, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस, एकांकी, समूहगान, विशेष प्रर्दशन, कुश्ती तथा दौड़ की  स्पर्धा हुई। मुख्य अतिथि बीएसए श्रवण कुमार ने फीता काटा, झंडारोहण के साथ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 

इस मौके पर भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू, पंकज सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि नितेश कुशवाहा, एबीएसए उदयराज मौर्य, ग्राम प्रधान योगेंद्र शर्मा, आनंद प्रकाश यादव, वेदप्रकाश पांडेय, हरिनाथ सिंह यादव, जगदीश नारायण चतुर्वेदी, श्रीप्रकाश सिंह, बृजेश यादव, जगदीश हरिजन, महेंद्रनाथ यादव, कुनेश्वर यादव, विद्युत प्रकाश, शिवशंकर कुशवाहा, सत्यवती मौर्या, राजेश राम, कांग्रेस राम, आशुतोष सिंह, विपिन बहादुर सिंह आदि मौजूद थे।
'