Today Breaking News

जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम और बूथ का निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

गाजीपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, स्वतन्त्र निपष्क्ष एवं शान्ती पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी के. बालाजी ने  तहसील जमानियां में बनाये गये स्ट्रांग रूम जिसमें दिलदारनगर एवं जमानियां की मतपेटिका रखी जानी है तथा मतदान केन्द्रों जिसमें मकतब इस्लामियां, जीया मेमोरियल पब्लिक स्कूल,प्राईमरी विद्यालय हरपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। 

उन्होने कहा कि  नगर पंचायत एवं नगर पालिका की मत पेटिका को चिन्हित कर अलग-अलग रखा जाय। स्ट्रांग रूम की खिडकियों को ईट लगाकर सील करने का निर्देश दिया तथा तहसील परिसर की चाहारदिवारी जो टूटी है उसे अच्छी तरह से बैरिकेटिंग किया जाये। जिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल बताया गया कि यहा 04 बूथ है कमरे में रखे ईट एवं कटीले तार को हटाने को कहा। बाहर गेट पर मिट्टी डालकर उसे बराबर कराने निर्देश दिया। प्रा. विद्यालय हरपुर में शौचालय को सही कराकर साफ-सफाई  पानी एंव बूथो पर रोशनी की व्यवस्था कराने को कहा।

'