Today Breaking News

गाजीपुर: शहीद मनोज के शहादत दिवस पर दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ग्रामसभा बद्धूपुर नोनियापुर में शहीद मनोज कुमार कुशवाहा का प्रथम शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ वह 2 मिनट का मौन रखकर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई.

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव विशिष्ट अतिथि उमा शंकर कुशवाहा पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश कुशवाहा वह कुंवर रमेश सिंह पप्पू बिरनो के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण यादव जी कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता आदरणीय हरि लाल कुशवाहा जी तथा संचालन बद्दोपुर के युवा ग्राम प्रधान आकाश राजभर ने किया जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने कहा कि गाजीपुर की धरती शहीदों की धरती है जब जब सरहद पर लड़ाई की बात आई है चाहे शहादत की बात आती हो उसमें गाजीपुर प्रथम स्थान पर रहता है शहीदों के लिए जितना भी कुछ कर लिया जाए वह कम है हम जनप्रतिनिधियों को हमेशा सुख दुख में शहीद परिवार के साथ रहना चाहिए.

उमा शंकर कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर जो भी सुविधा शहीद परिवार को नहीं मिली है उसे पूरा कराने का काम करूंगा अंत में सभी अतिथियों व आगंतुकों का शहीद के भाई बृजमोहन कुशवाहा व अरुण कुशवाहा शशि कुशवाहा सुनील कुशवाहा प्रकाश कुशवाहा आदि परिवार के लोगों ने स्वागत वंदन किया और सब का आभार प्रकट किए कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों का आगमन हुआ.

 जिसमें गजपत पुर के ग्राम प्रधान श्री हरिकेश यादव जी दिलावल पट्टी के ग्राम प्रधान सचिन राजभर दिनेश भट्ट पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेषनाग मास्टर साहब व्यवसायी आलोक वर्मा जी हरिद्वार राजभर दुखती कुशवाहा भूपेंद्र यादव कल पूरा प्रमोद सिंह गुड्डू राजभर राजनाथ राम आदि लोग उपस्थित रहे. 

कार्यक्रम में बिरहा गायक मुद्रिका लाल गौतम वह गायिका अंशिका कुशवाहा ने अपने गीतों से सबका मन मोह लिया शहीद की माता तथा पत्नी जब श्रद्धांजलि देने के लिए मंच पर आए तो बेटे की प्रतिमा को देखकर अपने आंसू को नहीं रोक पाई पूरा माहौल गमगीन हो गया

'