Today Breaking News

गाजीपुर बिरनो दौड़ में प्रवीन सिंह और रुचि अव्वल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरदरपुर में शनिवार को ब्लाक स्तरीय वार्षिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसए श्रवण कुमार ने फीता काट कर किया। 

उन्होंने कहा कि बच्चों के सार्वगींण विकास के लिए इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना चाहिए और इसे नियमित पाठ्यक्रम के माध्यम से भी छात्र छात्राओं को सिखाना अनिवार्य है, जिससे होनहार छात्र-छात्राओं को अपने प्रतिभा को निखारने का मौका मिल सके। एबीएसए निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से गांव में छिपी हुई प्रतिभाएं सामने निकलकर आती हैं। 
इस तरह का आयोजन सभी विद्यालयों में होना चाहिए। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर की दौड़ में प्रवीन सिंह और रुचि ,100 मीटर अंकित विश्वकर्मा और सलोनी कश्यप, 200 मीटर में अरविंद कुमार विक्रम कुमार, 400 मीटर में अंकित विश्वकर्मा सुधा चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही उच्च प्राथमिक में 100 मीटर दौड़ में अजय कुमार व पूजा चौहान, 200 मीटर विकास कुमार तथा गुड़िया चौहान, 400 मीटर आलोक कुमार तथा प्रतिमा कुमारी और 600 मीटर में अमकेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

खो-खो, कबड्डी, पीटी, गोला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस, एकांकी, समूहगान, विशेष प्रर्दशन, कुश्ती आदि की भी स्पर्धा हुई। इस मौके पर ग्रामप्रधान रामउग्रह राजभर, महंत रामजनम दास, खरभान सिंह यादव, एनपीआरसी अभिषेक कुमार सिंह, महातीम यादव, प्रमोद तिवारी, रामजी विश्वकर्मा, सौरभ सिंह, कमलेश यादव, रामदुलार यादव, मनोज सिंह, वीरेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, जयप्रकाश यादव, संजीव कुमार आदि थे। अंत में एबीएसए निर्भय नारायण सिंह ने आभार प्रकट किया।
'