Today Breaking News

गाजीपुर: चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं की सुनी समस्या- सांसद भरत सिंह

गाजीपुर। स्थानीय भाजपा कार्यालय पर शनिवार के दिन बलिया सासंद भरत सिहं ने जनचौपाल लगाई। जन चौपाल में बाराचंवर प्रथम मण्डल और द्वितीय मण्डल के कार्यकर्त्ता पदाधिकारी मौजूद रहे सासंद भरत ने एक एक कार्यकर्त्ता को खड़ा करा कर उनकी समस्या को सूना, तथा निराकरण करने का भरोसा दिलाया  जन चौपाल मे कार्यकर्त्ताओ द्धारा क्षेत्र की प्रमूख सड़को जैसे परसा तिराही पूर मार्ग, बाराचवर जहूराबाद मार्ग,व बाराचंवर गांधीनगर मार्ग पर सासद का ध्यान आकृष्ट कराया और बताया की इन सड़को पर सपा सरकार मे ही धन अवमूक्त हो गया था। 

कथित ठेकेदारो ने सड़क को तोड़वाकर छोड़ दिया गया तथा फर्जी तरीके से करोडो का भूगतान भी पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीयो कर्मचारियो की मिली भगत से हो गयी है, इसकी जांच कराकर दोसियो के खिलाफ कार्यवाई की जाय और तत्काल इस सड़क का निर्माण कार्य शूरू कराने की मांग किया। इस पर सांसद ने कार्यकर्त्ताओ को आस्वस्थ किया की इस सड़क निर्माण में जो भी दोसी पाया जायेगा जांच कराकर एफआईआर दर्ज करायी जायेगी, इसकी शिकायत तुरंन्त मोबाईल फोन से सासंद ने डीएम से की, जन चौपाल मे कार्यकर्त्ताओ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवें में गयी बाराचंवर के किसानो की जमीन की मजिस्‍ट्री जांच माह हो गया है लेकिन कुछ किसानो को छोड़ अभी बाकी किसानो का रूपया खाते मे अभी नही पहूंचा शासनादेश जारी है की रजिस्ट्री होने के 15 दिन बाद किसानो के खाते में रूपया चला जायेगा लेकिन ऐसा नही हो रहा है। 

तब इस बात पर सासंद ने हैरानी जतायी और इस सम्बधं मे तत्काल डीएम के. बाला जी को मोबाईल फोन से अवगत कराया और तीन सदस्यीय कमेटी गठीत किया। जिसमे मण्डल अध्यक्ष, रामकरन बिदं, ब्रजेन्द्र सिहं रहेंगे, ये तीनो लोग सोमवार के दिन जिला मुख्यालय पहुंचकर पत्रक के माध्यम से अवगत कराएगे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, ब्रजेन्द्रनाथ सिहं, सासंद प्रतिनिधी पं. श्यामराज तिवारी, नथूनी सिहं, कृष्णानन्द राय, बंटू सिहं, धर्मेन्द्र सिहं, सम्पूर्णान्द, हिमांशू राय, अभिषेक राय, उपाध्याय, डा रामकरन बिदं, शिवशंकर कमलापूरी मनोज तिवारी, सजय श्रीवास्तव, नन्दलाल गूप्ता, भीष्मदेव सिहं, सनातन राय, विजयनारायण शर्मा, हीरा वर्मा, रमेश सिहं, देवेन्द्र सिहं मून्ना, अभिषेक सिहं राहूल, सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।
'