Today Breaking News

गाजीपुर: ग्राम प्रधानों के प्रशिक्षण शिविर का समापन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान व प्रतिनिधियों के क्षमता विकास का आधारभूत चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर ब्लाक मुख्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसका समापन गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी रामनगीना यादव ने ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया।

प्रशिक्षण शिविर का समापन करते हुए खण्ड विकास अधिकारी रामनगीना यादव ने कहा कि गांवों के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानो की है। समाज के कमजोर व अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। गांवों के विकास के लिए शासन द्वारा पर्याप्त धन दिया है, जो ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराया गया है। इसलिए शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करे। 

एडीओ पंचायत अशोक यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के अंर्तगत देवकली ब्लाक में अव तक 3876 शौचालय का निर्माण हो चुका है। शेष शौचालयों का लक्ष्य 31 मार्च 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा। शासन द्बारा 12 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। 

इसके अलावा ब्लाक में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में बीआरसी के रुपेन्द दूबे, मनोज चौबे, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव, राममूरत यादव, दीलीप गुप्ता, दयाशंकर पाण्डेय, गनेश सिंह, विनोद यादव, शिवप्रसाद यादव, मनोज सोनकर, राणा यादव, कमला यादव, राजेश यादव, राम अशीष यादव, सहित काफी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद थे। संचालन एडीओ ग्राम पंचायत अशोक यादव ने किया।

'