Today Breaking News

गाजीपुर: निकाय चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के तीन नगरपालिका व पांच नगर पंचायतों में चुनाव के लिए मंगलवार को बैलेट पेपर व स्‍टेशनरी लेकर कर्मचारी बूथ पर पहुंच गये हैं। जिले के आठ निकायों के लिए 136 वार्डो में 99 मतदान केंद्र और 266 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। 

मतदान में 1184 कर्मचारी भाग लेंगे। निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था की गयी है। इस संबंध में एसपी ग्रामीण ने बताया कि 251 उप निरीक्षक, 37 हेड कांस्‍टेबल, 781 सिपाही, 1350 होमगार्ड, 2 कंपनी पीएससी, एक कंपनी आरएस चुनाव को सम्‍पन्‍न कराने के लिए लगाई गयी है। आठों निकाय चुनाव में पुरुष मतदाताओं की संख्‍या 1 लाख 11 हजार 213, महिला मतदात 94 हजार 141 हैं। 

जिसमे नगरपालिका सदर में 48080 पुरुष, महिला 40645, नगर पंचायत जंगीपुर में 5428 पुरुष, 4649 महिला, जमानिया नगर पालिका में पुरुष 14480, महिला 11276, नगर पंचायत दिलदारनगर में पुरुष मतदाता 5619, महिला 4312, नगरपालिका परिषद मुहम्‍मदाबाद में पुरुषों की संख्‍या 15352, महिला 13857, नगर पंचायत बहादुरगंज पुरुष 7456, महिला 6571, नगर पंचायत सैदपुर में पुरुष 9909, महिला 8475, नगर पंचायत सादात में पुरुष 4895, महिला 4356 मतदाता अपने मताधिकारा का प्रयोग करेंगे। 

नगरपालिका परिषद गाजीपुर में अध्‍यक्ष पद के लिए छह प्रत्याशी, मुहम्‍मदाबाद में अध्‍यक्ष पद के लिए 7, जमानियां में अध्‍यक्ष पद के लिए 10, सैदपुर में अध्‍यक्ष पद के लिए सात, सादात में अध्‍यक्ष पद के लिए आठ, बहादुरगंज में अध्‍यक्षप पद के लिए पांच, दिलदारनगर में अध्‍यक्ष पद के लिए 11, सबसे ज्‍यादा अध्‍यक्ष पद के लिए प्रत्‍याशी नगर पंचायत जंगीपुर में कुल 12 प्रत्‍याशी मैदान में हैं।
'