Today Breaking News

गाजीपुर निकाय चुनाव: भारी बहुमत से जीत रही है सपा, अफवाहों पर ध्यान न दें- डा. नन्हकू यादव

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद के अध्‍यक्ष एवं सभासद पद के अधिकृत प्रत्‍याशियों एवं पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक आवश्‍यक बैठक रेलवे स्‍टेशन के निकट पार्टी के चुनाव कार्यालय पर बुद्धवार को आयोजित हुई। इस बैठक में चुनाव जीतने की रणनीति बनाई गयी। हर वार्ड में 21-21 सदस्‍यों की चुनाव संचालन समिति बनाने का फैसला लिया गया। 

पार्टी के जिलाध्‍यक्ष डा. नन्‍हकू यादव ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय भाजपा के खिलाफ पूरे देश में हवा चल रही है। उन्‍होने गुजरात, हिमांचल प्रदेश में हो रहें विधानसभा एवं उत्‍तर प्रदेश में हो रहें नगर निकाय चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी मोदी की तानाशाही नीतियो के खिलाफ पूरा देश गुस्‍से में है। उन्‍होने सभी कार्यकर्ताओं से इस नगर निकाय के चुनाव में सभी पार्टी प्रत्‍याशियों को जीताने का अपील किया। शहर की तमाम गलियो में अधियारा है। 

शहरवासियों को बुनियादी सुविधा उपलब्‍ध कराने में भाजपा के लोग विफल साबित हुए है। समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्‍याशी श्री मती प्रेमा सिंह के प्रतिनिधि समाजसेवी विवेक सिंह शम्‍मी ने कहा कि पूरे शहर में भाजपा के खिलाफ माहौल है, हमे उनके साम्‍प्रदायिक एजेंडे से सावधान रहने की जरूरत है। वह हर चुनाव में समाज को हिंदू-मुसलमान के बीच बांटकर अपनी राजनैतिक रोटी सेंकते रहें है। इस बार जनता उनके झुठ एवं झांसे में आने वाली नही है। 

इस बार नगर पालिका परिषद के इस चुनाव में समाजवादी परचम फहराने से कोई नही रोक सकता है। इस बैठक में प्रभारी राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव, दिनेश यादव, अरूण कुमार श्रीवास्‍तव, शिवशंकर यादव, आमिर अली, अनुराग सिंह, निजामुददीन खां, अकिल, आरिफ, तनवीर अंसारी, डा. समीर सिंह, मोहत श्रीवास्‍तव, ममता श्रीवास्‍तव, अनिल प्रधान, धीरेंद्र यादव उर्फ धीरू, आनंद कुमार पिंटू आदि लोग उपस्थित रहें।

'