Today Breaking News

गाजीपुर: झंडा दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस को गर्व

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री जी द्वारा 23 नवंबर 1952 को उप्र पुलिस को उनके शौर्य, प्रदर्शन तथा उच्चकोटि की कर्तव्य परायणता के फलस्वरूप पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। यह उप्र पुलिस के गौरव का विषय है कि पूरे देश में उप्र ही ऐसा प्रथम राज्य है, जिसे भारत के प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है। 

इस गौरवशाली दिवस पर गुरुवार को को पुलिस झंडा दिवस का कार्यक्रम पुलिस लाइन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कोतवाली और थाना परिसरों में झंडा रोहण कर आयोजित किया गया। इस अवसर पुलिस लाइन के सशस्त्र पुलिस बल के जवानो द्वारा सलामी दी गयी। पुलिस झण्डे का प्रतीक स्टीकर को जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ ही शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में झंडा रोहण कर सलामी दी और एक-दूसरे को मुंह भी मीठा कराया।
'