Today Breaking News

गाजीपुर मतदान का काम सकुशल संपन्न, कुल करीब 60.81 फीसद पड़े वोट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सभी आठ नगर निकायों के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान का काम खत्म हो गया। कहीं कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। 

डीएम के बालाजी के अनुसार सभी नगर निकायों को मिला कर कुल करीब 60.81 फीसद वोट पड़े। इनमें सबसे कम 48.01 फीसद वोट गाजीपुर नगर पालिका परिषद में पड़े हैं जबकि सबसे अधिक 86.91 फीसद वोट जमानियां नगर  पालिका में पड़े हैं। 

इनके अलावा मुहम्मदाबाद नगर पालिका में 63.26 सहित नगर पंचायतों में सैदपुर 67.86, सादात 70.30, बहादुरगंज 87.02, जंगीपुर 68.08 तथा दिलदारनगर नगर पंचायत में 62.48 फीसद वोटिंग हुई है। डीएम ने मतदान का काम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर खुशी जताई। 

उन्होंने इसके लिए आम मतदाताओं सहित राजनीतिक दलों व मतदान कर्मियों को बधाई दी। एक सवाल पर डीएम ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के वक्त दिवंगत होमगार्ड के कंपनी कमांडर मुखराम राम के आश्रितों को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित आर्थिक मदद दिलाई जाएगी। इस मौके पर मौजूद पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने भी शांतिपूर्ण मतदान के लिए आमजन को साधुवाद दिया।

निकायवार कुल वोट तथा पड़े वोट
गाजीपुर कुल वोट 88 हजार 894, पड़े वोट 42 हजार 681। जमानियां-कुल वोट 25 हजार 767, पड़े वोट 22 हजार 393, मुहम्मदाबाद-29 हजार 111-18 हजार 415, सैदपुर-18 हजार 367-12 हजार 464, सादात-नौ हजार 252-छह हजार 504, बहादुरगंज-14 हजार 27-नौ हजार 401, दिलदारनगर-नौ हजार 949-छह हजार 216 और जंगीपुर में कुल वोट दस हजार 80 में छह हजार 862 वोट पड़े।
'