Today Breaking News

संघर्षशील रहते उद्देश्यों को प्राप्त करना ही स्काउट गाईड का है मुख्य उद्देश्य- डा. दिनेश सिंह

गाजीपुर/बाराचंवर। क्षेत्र के सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधी नगर में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न किया गया। इस पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को ध्वज, शिष्टाचार, व्‍यायाम, मार्चिंग पास्ट, गांठ फास, बंधन, टेण्ट लगाना, तैरना एवं मानचित्र का भी ज्ञान दिया गया। 

अंतिम दिवस पर सभी प्रशिक्षुओं ने कालेज परिसर में आकर्षक टेण्ट लगा कर यथा स्थान मंदिर ,भोजनालय, शू स्टैण्ड, लैम्प स्टैंण्ड, हैंगर एवं अतिथि गृह आदि बनाया। सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज के प्रबंधक एवं युवा समाजसेवी अभिजीत राय ने इस अवसर पर कहा की स्काउटिंग का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपुर्ण है। क्योंकि इसमें ईमानदारी, सेवा भावना और कर्तव्‍यनिष्ठा की भावना का संचार होता है जो जीवन के हर क्षेत्र में धनात्मक परिणाम प्रदान करता है। 

अपने संबोधन में जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधी नगर के प्रधानाचार्य डा. दिनेश सिंह ने कहा की स्काउट का जन्म युद्ध से ही हुआ है। अत: विकट परिस्थितियों में भी संघर्ष शील रहते हुए अपने उद्देश्यों को प्राप्त करना ही स्काउट गाईड का मुख्य उद्देश्य है। प्रशिक्षक के रूप में मुकेश कुमार एवं दिवाकर तिवारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में रामजी राय, राजेश राय, आमोद राय, मधुकर पाण्डेय, ओम प्रकाश , सुरेश प्रसाद, ज्ञान प्रकाश, सुधीर श्रीवास्तव, काजल त्रिपाठी, अच्छे लाल, बिरेन्द्र , रमाशंकर यादव समेत सभी स्टाफ के सदस्य और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
'