Today Breaking News

गाजीपुर: टाफी रेस में शाहिद प्रथम व खुशबू द्वितीय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेलफेयर क्लब की ओर से बाल दिवस खेल पखवारे के अंतर्गत मनिहारी विकास खण्ड के गौसपुर बुजुर्गा स्थित जूनियर हाई स्कूल में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा तथा प्रधानाचार्य जीतेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में कुल 5 तरह के खेल स्पून-मार्बल रेस, सुई-धागा रेस, बोरा रेस , टॉफी रेस तथा आटा रेस खेलो का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह से खेलों में प्रतिभाग किया। क्लब सचिव सिद्धार्थ मालवीय ने बताया कि टाफी रेस में शाहिद प्रथम, खुशबू द्वितीय तथा उर्मिला को तीसरा स्थान मिला। इसी प्रकार स्पून-मार्बल रेस में तमन्ना को पहला, रेशमा को दूसरा तथा ममता को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं सुई-धागा दौड़ में प्रियंका पहले, गोलू दूसरे तथा प्रीती तीसरे स्थान पर रही। 

बोरा दौड़ प्रतियोगिता में रामप्रवेश प्रथम, गोविंदा द्वितीय तथा अजय तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार आटा रेस अभिषेक प्रथम, रेशमा द्वितीय तथा जूही तृतीय रही। समस्त विजयी प्रतिभागियों को डा. शरद कुमार वर्मा, रामविशाल सिंह यादव, जीतेन्द्र सिंह तथा किश्वर सुल्ताना ने संयुक्त रूप से शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर धीरेन्द्र त्रिपाठी, अधिवक्ता च्द्रिरका प्रसाद, पवन पाण्डेय, रामकुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, वरुण यादव, रामनाथ कुशवाहा, अजित यादव, मालती यादव, शिखा सिंह, प्रीती श्रीवास्तव, अनीता राम, नीलम यादव, नुसरत फातिमा, रेशमा खातून उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति संस्था के अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
'