Today Breaking News

ताइक्वांडोः बरेली में गाजीपुर की बल्ले-बल्ले

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर ताइक्वांडों के जूनियर और सीनियर खिलाड़ी फार्म में आ गए हैं। बरेली में सोमवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गाजीपुर की टीम कुल 14 स्वर्ण, सात रजत और पांच कास्यं पदक हथिया कर चैम्पियन का खिताब लगातार तीसरी बार अपने नाम कराई। गाजीपुर की टीम 85 अंक हासिल की जबकि 75 अंकों के साथ लखनऊ दूसरे स्थान पर रहा। 

टीम के शानदार प्रदर्शन से गदगद मुख्य कोच एवं गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि सब जूनियर में गाजीपुर टीम किसी भी इवेंट में पिछले तीन वर्षों से टॉप पर है किंतु जूनियर व सीनियर वर्ग में सालों बाद गाजीपुर को तीन स्वर्ण और कुल चार रजत व कास्यं पदक अपने नाम कराई है। मेघबरन सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियंम,करमपुर के प्रबंधक ठाकुर तेजबहादुर सिंह ने कहा कि जिले की टीम में सबसे अधिक उनके स्टेडियम के खिलाड़ी चयनित हुए थे, जिन्हें स्टेट चैम्पियनशिप के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई। 

बरेली में झंडा फहरा कर लौटे खिलाड़ियों को स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा। टीम के लौटने पर औड़िहार जंक्शन पर अधीक्षक आरके सिंह ने खिलाड़ियों का स्वागत किया और उनका मुंह मीठा कराया। बरेली में पदक हासिल करने वालों में सब जूनियक बालक वर्ग में 18किग्रा पवन भारद्वाज कांस्य पदक, 21किग्रा लकी कुमार कांस्य, 27किग्रा सक्षम चौरसिया स्वर्ण, 29किग्रा सचिन यादव स्वर्ण, 32किग्रा राजकमल मौर्य स्वर्ण, 35किग्रा अनुपम विश्वकर्मा स्वर्ण, 38किग्रा प्रिंस शर्मा रजत, 41किग्रा प्रिंस यादव कांस्य, 44किग्रा मुकेश कुमार यादव स्वर्ण, 50किग्रा दुर्गेश यादव स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 

इधर सबजूनियर बालिका वर्ग में 20किग्रा प्रियंका राजभर स्वर्ण, 22किग्रा रिमझिम मौर्या स्वर्ण, 24किग्रा ज्योति राजभर रजत, 32किग्रा अंजलि मौर्या रजत, 35किग्रा खुशी मोदनवाल स्वर्ण, 38किग्रा अल्का मौर्या रजत तथा 41किग्रा भार में साम्भवी चौरसिया की झोली में स्वर्ण पदक आया। बालकों के जूनियर वर्ग में 51 किग्रा भार में पंकज यादव रजत. 59किग्रा अनिल यादव स्वर्ण, 63किग्रा शिवम श्रीवास्तव स्वर्ण, 63किग्रा शिवम जायसवाल कांस्य, 68किग्रा ऋषि राय स्वर्ण, 73किग्रा भार वर्ग में सुनील यादव को रजत पदक हासिल हुआ।  

बालिकाओं के जूनियर वर्ग में 35किग्रा भार में पिंकी कुमारी कांस्य पदक प्राप्त की। सीनियर वर्ग बालकों में 80किग्रा भार में राहुल कुशवाहा कांस्य और 87किग्रा भार में शुभम मिश्र ने स्वर्ण पदक लपका।
'