Today Breaking News

गाजीपुर: निकाय चुनाव में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर न हो कोई कमी- डीएम

गाजीपुर। जिलाधिकारी के. बालाजी ने शनिवार को तहसील कासिमाबाद मे उपजिलाधिकारी भगवानदीन एवं यूपीडा के अधिकारियों के साथ पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। समीक्षा के दौरान अधिग्रहण एवं बैनामों की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि बैनामे में विवाद की स्थिति को चेक करते हुए उसका निराकरण किया जाय। 

इसके पश्चात जिलाधिकारी के0बालाजी एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नेशनल इण्टर कालेज कासिमाबाद मे बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया तथा उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पूरी व्यवस्था कर ली जाय कही से कोई कमी न रहे कमरे की खिडकियों को ईट लगाकर बंन्द किया जाय विद्यालय के चारो तरफ बाउण्डरी वाल चेक करे और टूटे हुए दिवालो को मरम्मत कराने का निर्देश दिया। प्रत्येक रूम मे सी0सी0कैमरा अवश्य लगाया जाय। 

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने पुलिस चैकी बहादुरगंज पहुचकर वहा मतदान केन्द्रो तक  वाहनो के आने जाने के सम्बन्ध मे जानकारी ली। उन्होने थानाध्यक्ष से 107/16 मे हुई कार्यवाही के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने संवेदनशील वूथो के सम्बन्ध मे अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए बहादुरगंज मे बनाये गये दो वूथ जिसमे मदरसा समसिया रजाउल उलूम एवं मदरसा मसाकिन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मदरसों मे पढने वालो  बच्चों के सम्बन्ध मे जानकारी ली तथा वहा शौचालय व्यवस्था चेक कर ठीक कराने का निर्देश दिया। मदरसा समसिया रजाउल उलूम में गेट पर लगे विद्युत केबल जो खुले हालत में थे उसे अविलम्ब ठीक कराने कराने का निर्देश दिया।

'