Today Breaking News

गाजीपुर भाजपाः नामांकन के साथ ही फिजां बनाने की कवायद

गाजीपुर। भाजपा गाजीपुर नगर पालिका परिषद चुनाव में रविवार को नामांकन के साथ ही अपनी फिजां बनाने की पूरी कोशिश की। गाजा-बाजा के साथ जुलूस निकाल कर चेयरमैन उम्मीदवार सरिता अग्रवाल तथा सभासद के उम्मीदवार कलेक्ट्रेट पहुंचे। जुलूस सुबह 11 बजे उर्दू बाजार से निकला और नबाबगंज, मारकीनगंज,नखास ,चितनाथ लालदरवाजा होते मिश्रबाजार तिराहे पर रुका। 

जहां जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद जुलूस कलेक्ट्रेट के लिए बढ़ा। उत्साही कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे। खुली जीप पर सरिता अग्रवाल और विधायक द्वय सरिता सिंह तथा डॉ.संगीता बलवंत चल रही थीं जबकि दूसरी खुली जीप पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, वरिष्ठ नेता विजय शंकर राय, परीक्षित सिंह, अखिलेश सिंह सवार थे। 
जुलूस के आगे सरिता अग्रवाल के पति तथा नगर पालिका के निर्वतमान चेयरमैन विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक उदयप्रताप सिंह, अच्छेलाल गुप्त वगैरह चल रहे थे। मिश्रबाजार में पार्टी के वरिष्ठ नेता जयसूर्य भट्टे कार्यकर्ताओं संग जुलूस पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

नामांकन स्थल पर पूर्व विधायक पशुपति नाथ राय, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री योगेश सिंह, राजेश्वर सिंह, नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, गरिमा सिंह, जितेंद्र नाथ पांडेय, अर्जुन सेठ, राजेश विश्वकर्मा, प्रमोद अग्रवाल, श्यामराज तिवारी, रत्ना सरोज, रुद्रा पांडेय, साधना यादव, सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, राजन प्रजापति, अभय मौर्या, मनोज बिंद, अमरेश गुप्त, अमरनाथ दूबे, पप्पू सिंह, अजीत सिंह, वीभा पाल, नीतू जायसवाल, कार्तिक गुप्त, रामानुज राय, कौशिल्या सिंह, चतुर्भुज चौबे, संतोष जायसवाल, शैलेंद्र सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। साथ ही चेयरमैन पद की अन्य दावेदार तथा उनके अभिभावक जुलूस में शामिल होकर यह संदेश दिए कि टिकट बंटवारे को लेकर उनमें कोई असंतोष नहीं है। वह सभी सरिता अग्रवाल के साथ हैं।
'