Today Breaking News

गाजीपुर: सदैव पूजनीय है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी- विधायक अलका राय

गाजीपुर। शहीद उदय नारायण स्मारक इण्टर कालेज,भाला,नोनहरा गाजीपुर के प्रांगण मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. हरि प्रसाद सिंह की 46वीं पुण्य तिथि स्मृति दिवस तथा विद्यालय का वार्षिकोत्सव गुरूवार को समारोह विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन व समाज के बुद्धि विचारकों के वाणी रश्मियों के आलोक मे मनाया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक अलका राय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इस पटल पर बच्चो द्वारा प्रस्तुत राष्ट्र भक्ति भावना से ओत-प्रोत यह प्रस्तुति राष्ट्र प्रहरीयो की स्थिति का दर्शन है स्वतंत्रता आन्दोलन के सिपाहियों को भूलकर कभी भी राष्ट्र की वास्तविक छवि प्रस्तुत नही कर सकते, यह हमारे सदैव आदरणीय व पूजनीय है। नैतिक मूल्यों के प्रति बोलते हुए  जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि आज हम स्वतंत्र रुप से खुली हवा मे सांस ले रहें है यह अवसर इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों कि देन है। 

हमे  बच्चों के हृदय मे यह प्रवेश कराने कि जरूरत है ताकि समाज मे नैतिक आचरण का बल कमजोर न होने पायें। गाजीपुर विधायक डा संगीता बलवन्त ने कहा कि बच्चों के अंदर अप्रतिम उर्जा व प्रतिभा समाहित होती है और आज के सामाजिक कार्यकर्ताओं व शिक्षको का नैतिक दायित्व बनता है कि उनके विभिन्न योग्यताओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका से परिपक्व कर जिससे राष्टीय क्षितिज पर उनके महत्व का लाभ समाज को प्राप्त हो सकें। 

आज इसी मंच से इस विद्यालय परिवार भाला के सुजीत प्रताप सिंह के निर्देशन मे  सार्थक सिनेमा के बैनर तले देश के जवानों व किसानों को समर्पित गोदाम व टीस दो चलचित्रो का मुहूर्त विधायक डा संगीता बलवन्त द्वारा किया गया । फिल्म के बाल कलाकार ऋत्विक प्रताप सिंह ने अपने अभिनय का एक मोहक दृश्य भी प्रस्तुत किया। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी विद्यालय के मेघावी इंटर व हाई स्कूल के प्रथम उत्तिर्ण छात्रों को साइकिल व छात्राओं को   सिलाई मशीन देकर विधायक अलका राय ने सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जमानियां विधायक श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा स्व. सेनानी स्व हरि प्रसाद सिंह व माँ सरस्वती के प्रतिमा समक्ष दीपप्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। सभी अतिथियों को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।   
इस अवसर पर डा. व्यासमुनी राय, सच्चिदानंद राय चाचा, राम नरेश कुशवाहा, राम अवतार शर्मा, विजय शंकर राय, सुजीत कुमार सिंह, आलोक मिश्र, नरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, शिक्षक नेता विनोद सिंह, रमाकांत सिंह, अनील यादव, अभय मौर्या, सुरेश बिंद, जगदीश सिंह, अवधेश राजभर, धनेश्वर बिंद, अमेरिका के साफ्टवेयर इंजीनियर अजय सिंह, दन्त चिकित्सक मनीष सिंह, सुमित तिवारी, अजय राय दारा, शशिकान्त शर्मा सहित विभिन्न राजनैतिक दलों व सामाजिक संगठनो के लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक हरेन्द्र सिंह व संचालन ईश्वर चन्द पांडेय तथा इस आयोजन के संयोजक रेलराज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने सभी आगंतुकों व अतिथियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया।
'