Today Breaking News

आदर्श समाज की स्थापना में रामचरित्र मानस का है महत्वपूर्ण भूमिका- विजय मिश्र

गाजीपुर। भरत मिलाप दो भाइयों के मिलन की जो अलौकिक व मनोरम छटा हमारे समक्ष प्रस्तुत करता है और हमें इस क्षण  जिस सुख की अनुभूति होती है। वह अवर्णनीय है जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता, उक्त बातें आज स्थानीय नगर के नवाबगंज मोहल्ले में विगत सैकड़ों वर्ष से चली आ रही प्रतिवर्ष कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन आयोजित होने वाले भरत मिलाप। 

समारोह में मेला उद्घाटन के उपरान्त मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने कही, इस क्रम में आगे बोलते हुए श्री मिश्र ने कहा कि पावन ग्रंथ रामचरित्रमानस के महानतम पात्रों के जीवन पर आधारित रामलीला का मंचन केवल मनोरंजन मात्र का साधन नहीं अपितु यह समरसता सद्भाव प्रेम भाईचारा सुख शांति और समृद्धि से परिपूर्ण आदर्श समाज व सशक्त राष्ट्र के निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करने वाला एक अनमोल रत्न है। 

इसलिए यह आवश्यक है कि हम रामलीला को सिर्फ देखे ही नहीं बल्कि इसे अपने जीवन में उतारें क्योकि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन जहां समाज के समक्ष एक मर्यादित आचरण वाले आज्ञाकारी पुत्र एवं शासक के रूप में एक न्याय प्रिय राजा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करता है। वही भरत जी के चरित्र से हमें जीवन में त्याग, भ्रातृ प्रेम व लोभ रहित जीवन की अद्भुत प्रेरणा मिलती है, अंत में श्री मिश्र ने इस भरत मिलाप कार्यक्रम को नगर की प्राचीन काल से चली आ रही सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए इसे हर वर्ष हर्ष उल्लास के साथ आयोजित करने में अपना सहयोग प्रदान करने वाले अति प्राचीन रामलीला कमेटी नवाबगंज के सभी सदस्यों पदाधिकारियों मोहल्लेवासियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने समस्त जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।  

इस अवसर पर अति प्राचीन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी प्रसाद अग्रहरी, सचिव नंदलाल जयसवाल, मंत्री मनजीत वर्मा, उपाध्यक्ष सुपन यादव, विजय वर्मा, संजय गुप्ता राजू जायसवाल, सुनील सिंह, मनोज पांडे संजय आर्य, बबलू जायसवाल, उपेंद्र यादव, जनार्दन गुप्ता, किशोर यादव अननु पांडे, बृजेश गुप्ता, मुरारी जायसवाल, अतुल अग्रवाल, दीपक वर्मा, पप्पू मद्धेशिया, लाला अग्रवाल, दीपक उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

'