Today Breaking News

पद्मावती मुद्दे पर चुप क्यों है भाजपा- राजकुमार सिंह

गाजीपुर/बाराचंवर। पद्मावती फिल्म को लेकर  क्षत्रिय बिरादरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। शनिवार के दिन मरदह, कासिमाबाद व बाराचंवर के क्षत्रिय समुदाय के लोग बाराचंवर कोल डिपो पर इकट्ठा होकर  अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिहं के नेतृत्व में शनिवार के दिन बाराचंवर बाजार के चौराहे पर पद्मावती फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया  गया। 

इस फिल्म को लेकर क्षत्रिय समुदाय में दिन प्रतिदिन गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष राजकुमार सिहं ने क्षत्रिय समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिन्दू एजेंडे पर राजनीति करके सत्ता के गलियारे में बैठे लोग भगवान श्रीराम के वशंज माने जाने वाली मां रानी पद्मावती के अपमान पर चुप्पी क्यो साधे हुए है उन लोगों को अपना चुप्पी तोड़ना पडे़गा क्योंकि इस फिल्म को लेकर पूरे देश का क्षत्रिय समाज एक मंच पर आ गया है चाहे वो किसी भी संगठन से बिलांग करता हो, ब्रजेन्द्र सिहं ने कहा कि भारत देश का इतिहास देश का धरोहर है और देश के धरोहर के साथ छेड़छाड़ देश का अपमान है संजय लीला भंसाली पर देश द्रोह का मुकदमा दायर होना चाहिए, सेमऊर गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि‍ राजकुमार सिहं झाबर ने कहा कि इतिहास से छेड़छाड़ बर्दास्‍त नही किया जायेगा चाहे इसके लिए कुर्बानी ही क्यों न देनी पडे़, हम लोग पीछे हटने वाले नही है। 

इस दौरान समाजसेवी अभिजीत सिहं, यशवंत सिहं, दीपक सिहं, छात्र नेता मंयक सिहं राणा, दुर्गेश सिहं, श्यामनारायण सिहं, रामाकान्त सिहं, रोशन सिहं, ब्लाक प्रभारी कासिमाबाद भुपेन्द्र सिहं, अनिल सिहं, पंकज सिहं, सदर ब्लाक अध्यक्ष राजीव सिहं, सदर महामंत्री कौशल सिहं, जिला महामंत्री  अरविन्द सिहं, गुडडू सिहं, मनीष सिहं विक्कू, देवेन्द्र सिहं, पूर्व प्रधान दीपक सिहं, पारस सिहं, दिनेश सिहं, पवन सिहं सहित क्षत्रिय समाज के सैकडो़ं लोग मौजूद रहे।

'