Today Breaking News

गाजीपुर: शिक्षा से ही विकास संभव- जावेद अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी व भारतय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष डा. मुख्‍तार अहमद अंसारी 137वां जन्‍मदिन सोमवार को डा. एमए अंसारी इंटर कालेज युसुफपुर में मनाया गया। मुख्‍य अतिथि वरिष्‍ठ पत्रकार जावेद अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही विकास का केंद्र बिंदू है। हम शिक्षा के बल पर अपने समाज का सर्वांगिण विकास कर सकते हैं। छात्रों को महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। महापुरुषों के बताये गये रास्‍ते पर चलकर ही देश और समाज आगे बढ़ सकता है। 

महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी का मुहम्‍मदाबाद जन्‍म‍ स्‍थलीय है। यह बहुत गर्व की बात है। मैं भी इस कालेज में पढ़ा हूं यहां के छात्रों के तरक्की के लिए जोन भी आवश्‍यकता होगी उसको जरुर पूरा करुंगा। कार्यक्रम के विशिष्‍ट अतिथि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि डा. एमए अंसारी महान स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह गंगा-जमुनी से प्रतीक थें। बापू के काफी निकट इसीलिए उनके उपर सत्‍य, अहिंसा और परोपकार का प्रभाव ज्‍यादा था। कार्यक्रम को पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्‍लाह अंसारी ने भी संबोधित किया। आये हुए अतिथियों को पूर्व सांसद अफजाल अंसारी ने स्‍मृति चिह्न देकर सम्‍मानित किया। इस अवसर पर बसपा के युवा नेता अब्‍बास अंसारी, उमर अंसारी, मिर्जा अस्‍फाक बेग, शमीम अहमद, रेयाज अहमद, बृजेश जायसवाल, रामकृत यादव, लुटुर राय, बलराम पटेल व बड़ी संख्‍या में गणमान्‍य लोग उपस्थित थें। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र देव ने टापर छात्रों को स्‍मृति चिह्न प्रदान कर सम्‍मानित किया। अध्‍यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आलोक श्रीवास्‍तव व संचालन शम्‍भू अकेला ने किया।

'