Today Breaking News

गाजीपुर: एजुकेशन लोन में धोखादड़ी करने पर स्टेट बैंक मैनेजर व फि‍ल्ड अफसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ज़मानियां मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश के बाद ज़मानिया थाना ने स्थानीय क़स्बा  स्थित भारतीय स्टेट बैक के मैनेजर कमलेश कुमार व फि‍ल्‍ड ऑफिसर अनिल कुमार श्रीवास्‍तव के खिलाफ धोखाधड़ी व कूट रचना कर धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया। 

अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के कारण बेक कर्मचारियों में हड़कम्प मच हुआ है। स्थानीय कस्बा निवासी डॉक्टर मनिंदर शर्मा/होमियोपैथिक ने स्थानीय भारतीय स्टेट बेक से अपने लड़के को बीटेक करने के लिये बैंक से अगस्‍त 2009 में एजुकेशन लोन लिया था। 

मगर बैंक ने कमीशन नही देने के कारण इनका सब्सिडी का पैसा नही दिया था इनके साथ धोखधड़ी कर पैसा हजम कर गए। इन्‍होने बताया कि में साथ मेरे साथ ही क्षेत्र के 9 लोग इस बैंक से एजुकेशन लोन लिया। उनके साथ भी इन बैंक चेयरमैन से लेकर सभी अधिकारी बिना कमीशन के लोन नही  पास करते है  मैं तो इस भ्रष्‍टाचारियों के खिलाफ पिछले 4 वर्ष से लड़ाई लड़ रहा हूं। 

अंत में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ज़मानियां थाने ने मुकदमा दर्ज किया गया। अब मुझे इंसाफ मिला है। इस सम्बंध में जमानियां कोतवाल राजा राम ने बताया कि दो पन्नो में तहरीर मिली है मुख्य मंत्री के  पोर्टल से आदेश हुआ मुकदमा दर्ज कर लिया गया विवेचना शुरू कर दी गई है।

'