Today Breaking News

गाजीपुर: अटल जी ने जय जवान जय किसान व जय विज्ञान का दिया था नारा- पप्पू सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी व मदन मोहन मालवीय के जन्‍मदिन पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्‍पू सिंह ने सोमवार को जिला चिकित्‍सालय में सैकड़ों मरीजों में फल वितरण किया। इस अवसर पर पप्‍पू सिंह ने बताया कि अटल बिहार बाजपेयी प्रतिभावान व्‍यक्ति थें। 

वह भारत को सशक्‍त व शक्तिशाली राष्‍ट्र बनाना चाहते थें। अमेरिका के विरोध के बावजूद भी उन्‍होने पोखरन में परमाणु परिक्षण किया और जय जवान जय किसान व जय विज्ञान का नारा दिया। अटल जी के अंदर अद्भुत नेतृत्‍व क्षमता थी। इस अवसर पर यादवेंद्र सिंह पुल्‍लू, छात्र नेता सिद्धांत सिंह करन, अमन सिंह, संदीप शर्मा, अविनाश मल्‍होत्रा, ऋशु सिंह, मीडिया प्रभारी डा. प्रदीप पाठक मौजूद थें।

'