Today Breaking News

गाजीपुर: दो सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी हड़ताल पर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भारत संचार निगम लिमिटेड केंद्रीय नेतृत्‍व के आह्वान पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर कर्मचारी बैठ गये। इनकी मांगे हैं कि तीसरे वेतन का संशोधन नही हो रहा है जो 1 जनवरी 2017 से देय है। 

भारत सरकार द्वारा सहायक टावर कंपनियों का बनाना जिसपर रोक लगा दिया गया। उक्‍त मांगों को लेकर गाजीपुर एसएसए ही नही पूरे भारत वर्ष में अधिकारी एवं कर्मचारी भारत सरकार के विरोध में हड़ताल पर हैं। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव नफीस अहमद व एसएन सिंह ने संयुक्‍त रुप से कहा कि यह लड़ाई अधिकारियों व कर्मचारियों के जीवन-मरण का है

1 जनवरी 2017 से तीसरा वेतन डिवीजन नही होगा तो देश के दो लाख अधिकारी व कर्मचारी प्रभावित होंगे। 2017 में 75 प्रतिशत अधिकारी व कर्मचारी सेवानिवृत्‍त होंगे1 समस्‍त अधिकारी व कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर एसपी चौधरी, प्रदीप कुमार, अभिनव सिंह, सतीश कुमार, दुर्गेश गुप्‍ता, मेवालाल, राकेश मौर्या, अनिल कुमार राय, श्‍यामलाल, अमरेश कुमार, अशोक सिंह, सुरेश, एसके राय, दीपक श्रीवास्‍तव, बृजेश यादव, सुभाष सिंह कुशवाहा, देवेश, आदि लोग उपस्थित थें।

'