Today Breaking News

गाजीपुर: रक्षक परिवार संस्था की तरफ से वितरण किया गया अभावग्रस्तो को वस्त्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रक्षक परिवार संस्‍था ने रविवार को नगर के महुआबाग में अभावग्रस्‍तो के लिए नि:शुल्‍क वस्‍त्र वितरण कैम्‍प का आयोजन किया। जिसमें चलते-फिरते गरीब अथवा जरूरत मंदो को ठंड से बचने के लिए वस्‍त्र वितरित किया। संयोजक विद्यानिवास पांडेय ने बताया कि आज दीनबंधु सहकार दिवस का आज पहला दिन है। जो दिसंबर म‍हीने के प्रत्‍येक रविवार को आयोजित किया जाना है। 

पहले दिन कैम्‍प में उपस्थित विनोद अग्रवाल ने कैम्‍प का प्रारंभ किया। संस्‍था अध्‍यक्ष नागेंद्र पांडेय ने कहा कि समाज सेवा में तत्‍पर इस संस्‍था के सदस्‍य लोगो से व्‍यक्तिगत लोगो से मिलकर तथा सोशल मीडिया के माध्‍यम से निवेदन करके वस्‍त्र एकत्रित करके कैम्‍प के माध्‍यम दिन में 10 बजे से सांय 4 बजे तक जरूरत मंदो को वितरित कर रहें है। कैम्‍प में नगर अध्‍यक्ष अरूण राय, अरबिंद, सत्‍यम, आशुतोष, शुभम, अविनाश, शिवांगी, विशाल, अभयनन्‍दन, संदीप, गोबिंद, मो. आशिद भाई आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमित सैनी ने किया।

'