Today Breaking News

गाजीपुर: सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष विरेंद्र पांडेय व महासचिव अजय वीर सिंह विजयी घोषित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सिविर बार एसोसिएशन के पांच पदो के लिए चुनाव बुद्धवार को सम्‍पन्‍न हो गया। जिसमे अध्‍यक्ष पद के लिए विरेंद्र कुमार पांडेय, उपाध्‍यक्ष राजकुमार जायसवाल, महासचिव अजय वीर सिंह, कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष संदीप कुमार वर्मा, सह सचिव शशि ज्‍योति पांडेय विजयी घोषित किये गये। 

अध्‍यक्ष पद के लिए तीन प्रत्‍याशी राजेंद्र नाथ, विरेंद्र कुमार पांडेय, शिवकुमार राय मैदान में थें। आज हुए मतगणना के अनुसार विरेंद्र पांडेय को 407, राजेंद्र नाथ को 387, शिवकुमार राय को 122 मत मिले। जिसमे विरेंद्र पांडेय को 20 मतों से विजयी घोषित किया गया। वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पद के लिए दो प्रत्‍याशी मौदान में थें। जिसमे राजकुमार जायसवाल को 523 मत व दिनेश कुमार श्रीवास्‍तव को 399 मत मिले। जिसमे राजकुमार जायसवाल 124 मतों से विजयी घोषित हुए। महासचिव पद के लिए तीन प्रत्‍याशी मैदान में थें। 

जिसमे जयवीर सिंह यादव को 463, नवीन कुमार राय को 335, विनोद कुमार दूबे को 133 मत प्राप्‍त हुए। जिसमे जयवीर सिंह 138 वोटों विजयी हुए। कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष प्रथम के लिए दो प्रत्‍याशी मैदान में थें। जिसमे संदीप कुमार वर्मा को 533, चंद्रभूषण सिंह को 389 मत मिले। जिसमे संदीप कुमार वर्मा 144 मतों से विजयी हुए। सह सचिव प्रशासन पद के लिए दो प्रत्‍याशी मैदान में थें। जिसमे शशि ज्‍योति पांडेय को 462 व मुहम्‍मद तारिक सिद्दीकी को 453 मत प्राप्‍त हुए। 

जिसमे शशि ज्‍योति पांडेय को 19 मतों से विजयी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार सिंह उर्फ सिंहासन ने बताया कि इस चुनाव में 14 पदों पर कनिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष द्वितीय अमित कुमार शर्मा, सह सचिव पुस्‍तकालय पवन वर्मा, कोषाध्‍यक्ष समरेंद्र सिंह, वरिष्‍ठ कार्यकारिणी सदस्‍य आनंद शंकर सिंह कुशवाहा, जय पवन लाल श्रीवास्‍त्‍व, नटनागर, राजकुमार राय, राजेश कुमार राय, हिमांशु प्रकाश दूबे, कनिष्‍ठ कार्यकारिणी सदस्‍य के लिए चंद्रमोहन सिंह, मनोज कुमार राय, शशिकांत, सुभाष चंद्र जोशी, ज्ञान प्रकाश निर्विरोध विजयी घोषित किये गये। शेष पांच पदों पर बुद्धवार को मतदान हुआ। मतदान के बाद मतगणना की गयी जिसमे विजयी प्रत्‍याशियों की घोषणा की गयी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में 1064 अधिवक्‍ता मतदाता थें। जिसमे 929 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सहायक चुनाव अधिकारी अखिलेश राय व श्‍याम जी सिंह थें।

'