Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम ने किया प्रेरणा कैं‍टीन का उद्घाटन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी के. बालाजी ने मंगलवार को ब्लाक मुहम्मदाबाद परिसर में भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित प्रेरणा कैन्टीन का उद्घाटन किया। प्रेरणा कैन्टीन का संचालन साधना महिला स्वयं सहायता समूह चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपूरा जो एक ओ0डी0एफ गॉव घोषित है के द्वारा किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी के0बालाजी ने कैन्टीन के संचालन  पर स्वयं सहायता समूह को बधाई दी। कैन्टीन से ब्लाक परिसर में आये आम नागरिको, कर्मचारियों एवं रोजगार सेवको के लिए उचित मूल्य पर शुद्ध जलपान की व्यवस्था होगी। समूह के सदस्य जो अपनी कार्य योजना को आगे बढाने हेतु इच्छुक होगें उनके लिए बैको से ऋण लेने सम्बन्धी जो भी समस्या आयेगी उसका समाधान किया जायेगा, जिससे महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। 

उन्होने कहा प्रेरणा कैन्टीन हर ब्लाक, अस्पताल में भी खोलने हेतु पहल हो अधिक से अधिक स्वय सहायता समूह को जोड़ने का प्रयास हो। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद ज्ञान प्रकाश यादव ,परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जीसी मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, खण्ड विकास अधिकारी मु0बाद, अरूण कुमार पाण्डेय,सचिव सूर्यभानू कुमार राय एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे।

'