Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के गौरव होमियोपैथ चिकित्सक डा. डीपी सिंह व्याख्यान देने जायेंगे बैंकाक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के गौरव प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्‍सक डा. डीपी सिंह बैंकाक में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय होमियोपैथिक कांफ्रेंस में इमर्जेंसी रोगो में होमियौपैथ दवाओं का प्रभाव पर व्‍याख्‍यान देने के लिए थाईलैंड जायेंगे। केंट फार्मेस्‍टिकल के निदेशक ने पत्र देकर उन्‍हे आमंत्रित किया है। एचएमएआई के प्रदेश अध्‍यक्ष सेवाश्रम हास्पिटल के निदेशक डा. डीपी सिंह 25 जनवरी से 31 जनवरी तक बैंकाक में प्रवास करेंगे। डा. डीपी सिंह इसके पहले दक्षिण कोरिया की राजधानी सिओल, चीन के बी‍जिंग में होमियापैथ चिकित्‍सा पर अपना व्‍याख्‍यान दे चुके हैं। 

इस संदर्भ में डा. डीपी सिंह ने बताया कि कैंसर, लकवा, ब्रेन हेमरेज, किडनी, फेल्‍योर, गठिया, सटका आदि रोगों में होमियोपैथ दवाएं बहुत ही कारगर हैं। इस होमियोपैथ दवाओं का कोई साइड इफेक्‍ट नही होता है। डा. सिंह ने बताया कि इन रोगों पर हमने कई शोध कार्य किये हैं जिसका लाभ इंडिया सहित कई देशों के चिकित्‍सक बखूबी उठा रहे हैं। उन्‍होने बताया कि असाध्‍य बीमारियों के अलावा सेवाश्रम वेलनेस केयर संस्‍था के माध्‍यम से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एवं स्‍वस्‍थ रहने के तरीके प्रचलित करने पर पूरे भारत सहित कई देशों में काम कर रहे हैं।

'