Today Breaking News

गाजीपुर: निर्भया ज्यो‍ति यात्रा का जिले में हुआ भव्य स्वागत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह स्थानीय बस स्टैंड पर मंगलवार को निर्भया ज्योति यात्रा का जोरदार स्वागत ग्राम प्रधान व ग्राम सभा के नागरिकों ने किया। निर्भया ज्योति यात्रा 14 दिवसीय महिला अधिकार यात्रा है जो प्रदेश  सरकार महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के रोकथाम के लिए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने 17 दिसम्बर राजधानी लखनऊ से हरि झंडी दिखाकर रवाना की। इस मौके पर निर्भया के पिता बद्रीनाथ  व माता आशा देवी भी मौजूद रही। 

सन 2012 में देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश को दहलाने वाली दर्दनाक घटना के पांच वर्ष पूरे होने पर प्रदेश की राजधानी से  महिलाओं एवं युवतियों द्वारा साइकिल से बलिया जिले स्थित निर्भया के गांव मेड़ोरा कला तक जाएगा। इसी क्रम में आज दसवें दिन यात्रा मरदह गांव पहुँची जहाँ पर जोरदार स्वागत कर सभा किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे। यात्रा का रात्रि ठहराव ग्राम पंचायत भवन पर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह ने कहा कि जब महिलाए जागरूक नहीं होगी तब तक देश का विकास संभव नहीं है। 

महिलाओं के अधिकार की लड़ाई व अत्याचार से मजबूती से लड़ना पड़ेगा। यह यात्रा रेड ब्रिगेड ट्रस्ट व निर्भया ज्योति ट्रस्ट, महिला समाख्या, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहभागिता से संचालित हुआ। इस टीम में पूजा विश्वकर्मा, प्रीति वर्मा, अंजू मौर्य, काजल, अंकिता, सुष्मिता, प्रियंका, सुमन, आस्था, पायल, संध्या, रंजना, अजय, आजाद सिंह, शामिल रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान उमरावती सिंह, रमाशंकर सिंह, लल्लन सिंह, विजय सिंह, लछुमन सिंह, विरेंद्र सिंह, शशिप्रकाश, स्रीकांत सिंह, रामजी गुप्ता, सुरेन्द्र राजभर, रामनयन, राजकुमार, संदीप, बंटी, आदि लोग मौजूद रहे।
'