Today Breaking News

गाजीपुर: 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने निकाला जुलूस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश नेतृत्‍व के आह्वान पर शुक्रवार को विकास भवन से राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद के कर्मचारियों व नेताओं ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बाइक जुलूस निकाला। जुलूस सिंचाई विभाग, लंका, सकलेनाबाद, मिश्रबाजार, महुआबाग होते हुए कचहरी स्थित सरजू पांडेय पार्क पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। संयुक्‍त परिषद के अध्‍यक्ष दुर्गेश श्रीवास्‍तव के नेतृतव में पुरानी पेंशन व डिप्‍लोमा इंजिनि‍यर के भांति राज्‍य कर्मचारियों के सातवां वेतनमान 4600 रुपया को इग्नोर करते हुए 4800 ग्रेड-पे के समतुल्‍य मैट्रिक्‍स लेवल वर्तमान किया जाय। 

पदोन्‍नति एसीपी हेतु एसीआर में अति उत्‍तम की बाध्‍यता समाप्‍त किया जाय। 18 सूत्रीय मांगों पर सरकार पुन: विचार नही करती है तो बड़ा आंदोलन किया जा सकता है। मुख्‍यमंत्री के नाम से पत्रक रजिस्‍ट्री कर दी। जुलूस में विभिन्‍न संगठनों के नेता उपस्थित रहे। जिसमे धीरेंद्र सिंह, विजयशंकर राय, विवेक सिंह शम्‍मी, संदीप शर्मा, बालेंदु त्रिपाठी, मनोज यादव, मानदाता सिंह, गोपाल यादव, देवप्रकाश सिंह, दिनेश यादव, हरेंद्र, विक्रम, राजेश, अभय सिंह, संजय यादव, महेंद्र यादव, संतोष उपाध्‍याय, जयप्रकाश बिंद, जितेंद्र सिंह, ओमकार नाथ पांडेय, ईश्‍वर यादव, राहुल सिन्‍हा, श्रीकांत राय, पंकज यादव, आदि लोग थें।

'