Today Breaking News

गाजीपुर: वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न‍

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेलफेयर  क्लब द्वारा स्व. केशव प्रसाद शर्मा स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा आवाज कि आगाज़ जनपद स्तरीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार को नगर के गौरीशंकर पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राय प्रतिनिधि रेल राज्य मंत्री तथा संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे, क्लब अध्यक्ष डा. शरद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया। इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत पवन पाण्डेय, चन्द्रिका प्रसाद ने माल्यार्पण कर किया। 

वाद-विवाद प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग में सम्पादित की गयी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 8 ने नोट बन्दी तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 9 से  12 के छात्रों ने कश्मीर पर हमारी अन्तर्राष्ट्रीय विदेश निति विषयों पर विचार व्यक्त किया। नोटबन्दी तथा कश्मीर पर हमारी अन्तर्राष्ट्रीय विदेश निति विषयों पर प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। वही  “आवाज की आगाज़” गायन प्रतियोगिता दो वर्गों कनिष्ठ वर्ग तथा ज्येष्ठ वर्ग में आयोजित की गयी। गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों कि कला देखते ही बन रही थी। 

बच्चो में गायन के प्रति गजब ही उत्साह था। जनपद गाजीपुर में संगीत को नया आयाम देने वाले रेवती प्रसाद श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खबर लिखे जाने तक गायन की प्रतियोगिता जारी थी। वाद- विवाद प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में डा० प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डा. शिल्पी सिंह तथा डा. विलोक सिंह रहे। इनके अनुसर कनिष्ठ वर्ग में शाह फैज़ पब्लिक स्कूल के अव्यव कृष्ण प्रथम, सेंट जान्स स्कूल की आस्था सिंह द्वितीय तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की आस्था वर्मा तृतीय रही। 

वही सांत्वना पुरस्कार के लिए न्यू होराइजन अकेडमी के पार्थ गुप्ता, डालीम्स सनबीम स्कूल के प्रियांशु कुमार तथा गौरीशंकर पब्लिक स्कूल की तान्या गुप्ता को चयनित किया गया। वरिष्ठ वर्ग में शाह फैज़ पब्लिक स्कूल के अनंत वर्मा तथा सेंट जान्स स्कूल की अवंतिका राय संयुक्त रूप से प्रथम, लुदर्स कान्वेंट बालिका इंटर कालेज की जबीन जेहरा रिज़वी द्वितीय ततः सन फ्लावेर कान्वेंट स्कूल के अमृत प्रकाश यादव तीसरे स्थान पर रहे। 

सांत्वना स्थान के लिए सेंट जान्स स्कूल के आलोक सिंह तथा साक्षी गुप्ता का चयन किया गया। इन सभी विजयी प्रतिभागियों को जनवरी माह में आयोजित किये जाने वाले वेलफेयर उत्सव में शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार तथा सिद्धार्थ मालवीय ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि सिद्धार्थ राय को डा. शरद वर्मा, धीरेन्द्र त्रिपाठी तथा सिद्धार्थ मालवीय ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी, सिद्धार्थ मालवीय, एड० चन्द्रिका प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, पवन पाण्डेय, प्रमोद बिन्द, अर्चना खान्तेवाल, राजेन्द्र शर्मा, संजय वर्मा, जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश कुमार सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी ने की। अंत में विद्यालय के प्रबंधक राजेश्वर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

'