Today Breaking News

गाजीपुर: विकास के लिए एकजुट हो राजपूत समाज- क्षत्रिय महासभा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जिला संरक्षक नीलू सिंह के निर्देशन में जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह के उपस्तिथि में 29वीं नगर महापंचायत महाराणा क्षत्रिय न्यास में रविवार को सम्पन हुआ। जिसमे क्षत्रिय समाज के विभिन्न समस्याओं पर लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और सबने एक स्वर से क्षत्रिय एकता को मजबूत करने तथा आर्थिक रूप से कमजोर क्षत्रिय भाइयों को मदद करने कि बात कही। युवा जिला जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा शैलेन्द्र सिंह थाना प्रभारी इलाहाबाद के जमानत के लिए अधिवक्ता आगे आये व जाति के आधार पर आरक्षण समाप्त कर गरीब क्षत्रियों भाइयों को भी आरक्षण दिया जाय। 

वक्ताओं कि कड़ी मे मंडल उपाध्यक्ष भोला सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रामपूजन सिंह, रामाश्रय सिंह, तात्या सिंह प्रदीप देव सिंह, सचितानंद सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी सविता सिंह जी मौजूद रहे।यह नगर महापंचायत विशेषकर ग़ाज़ीपुर अधिवक्ताओं के सम्मान में आहूत कि गयी। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता पीजी कॉलेज ग़ाज़ीपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. कैलाश नाथ सिंह ने किया। युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और आज पूर्व मीडिया प्रभारी अमित सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस नगर महापंचायत में कार्यक्रम में जिला संयोजक अभिनाश सिंह, जिला महामंत्री अरिविन्द सिंह(पप्पू), जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह जिला संगठन मंत्री राघव सिंह (दादा) चंचल सिंह, कासिमाबाद प्रभारी भूपेंद्र सिंह, प्रदेश प्रतिनिध राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता वेदप्रकाश सिंह,सदर ब्लाक राजीव सिंह, और उनकी टीम, बिरनो ब्लाक अध्यक्ष रानू सिंह व उनकी टीम, कवीर सिंह मनीष सिंह, सुजीत सिंह, त्रिभुवन सिंह, आदि क्षत्रिय भाई उपस्थित रहे।

'