Today Breaking News

गाजीपुर: लोकनृत्य में शिवेश, काव्या और योगेश रहे अव्वल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वेलफेयर  क्लब के तत्वावधान में रविवार को स्वामी सहजानंद कॉलेज में 21वीं शास्त्रीय और लोक नृत्य प्रतियोगिता हुई। निर्णायक मंडल में किरण लता सिंह, आदित्य सिंह कुशवाहा तथा रिमझिम पांडेय थीं। कनिष्ठ वर्ग में सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के शिवेश कुमार सिंह प्रथम तथा इशान सिंह दूसरे और सेंट जांस स्कूल की रिया गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। सांत्वना स्थान गौरीशंकर पब्लिक स्कूल की ख़ुशी सिंह तथा सेंट जांस स्कूल की अर्शिया सिंह को मिला। कनिष्ठ वर्ग समूह मेंन्यू होराइजन अकेडमी की काव्या दूबे पहले व उमेरा रहमान दूसरे तथा सेंट जांस स्कूल की आस्था तिवारी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। 

सांत्वना स्थान गौरीशंकर पब्लिक स्कूल की ख़ुशी सिंह तथा सेंट जांस स्कूल की अनुष्का सिंह को मिला। ज्येष्ठ वर्ग एकल मेंडी ड्रीम्स से योगेश प्रजापति पहले, गणेशा डांस से तृप्ति सिंह दूसरे तथा एम डांस से गुरुदीप खरवार तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना स्थान के लिए गणेशा डांस से हर्षिता सिंह तथा एम डांस से दिव्या का चयन किया गया। समूह ज्येष्ठ वर्ग से डी ड्रीम्स डांस से किड्सग्रुप प्रथम, डी ड्रीम्स तथा गणेशा डांस से क्रमशः ब्वायज ग्रुप तथा राजू ग्रुप दूसरे और गणेशा डांस से विनय सत्संगी तीसरे स्थान पर रहे। 

सांत्वना स्थान के लिए विमलेश तथा महिमा सिंह का चयन किया गया। युगल नृत्य में डी ड्रीम्स तथा एम डांस से क्रमशःप्रिया-श्रृंखला तथा जानवी-सिमरन संयुक्त रूप से पहले, मोनू-रिया द्वितीय तथा महिमा-तृप्ति तृतीय रही। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल सहित नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष डॉ. शरद कुमार वर्मा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष अंबिका दूबे ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया। 

एमएलसी तथा नगर पालिका चेयरमैन का गवर्नर पवन पांडेय, उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी व क्लब महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शशिबाला यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन सचिव तथा कार्यक्रम प्रभारी सिद्धार्थ मालवीय ने किया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, अजय यादव, प्रमोद बिंद, गोविंद गुप्त, रामनाथ कुशवाहा के अलावा एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह, बाबूलाल, अनिल कुमार, राजेश महतो आदि उपस्थित रहे।
'