Today Breaking News

गाजीपुर: दिव्यांगों से विवाह रचाने पर सरकार ने तीन को किया सम्मानित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला दिब्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया है कि  वित्तीय वर्ष 2017-18 में दिब्यांगजनों के प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 03 लाभार्थियो को शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया, जिसमें घुरहू राम ग्राम चक जॉफर गाजीपुर धनराशि रू0 15 हजार, अर्चना पत्नी गुडडू बासाबांध गाजीपुर धनराशि रू0 15 हजार, मुहम्मद शमशेर रूईमण्डी गाजीपुर धनराशि रू0 20 हजार का प्रोत्साहन धनराशि प्रदान किया गया। 

उन्होने बताया कि दिब्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, द्वारा शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ लेने हेतु ऐसे दिब्यांगजन जिन्होने 2016-17 एवं 2017-18 में विवाह किया हो वे तो इसका लाभ आवेदन कर प्राप्त कर सकते है। सरकार की तरफ से यदि पति दिब्यांग हो और पत्नी सकलांग हो तो ऐसी दशा में रूपये 15000.00 की प्रोत्साहन धनराशि तथा पत्नी दिब्यांग हो अथवा पति पत्नी दोनो दिब्यांग हो तो ऐसी दशा में रूपये 20000.00 एक मुश्त धनराशि पति पत्नी दोनो के संयुक्त खाते में कागजातो के साथ म्.कपेजतपबमज वेबसाईट पर आनलाईन आवेदन कराकर हार्ड कापी समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय दिब्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में जमा करना अनिवार्य है। 

आवेदन जमा करने से पूर्व आप के पास निम्नलिखित प्रमाणों की प्रति उपलब्ध हो जैसे आय प्रमाण -पत्र ग्रामीण क्षेत्रो के लिए 46080.00 तथा शहरी क्षेत्र 56460.00 रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए, दिब्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, संयुक्त बैक पासबुक की छाया प्रति, शादी का कार्ड दोनो पक्षो का अनिवार्य, पति पत्नी का संयुक्त फोटो अवश्य होना चाहिए। ऐसे दिब्यांग जो उपरोक्त पात्रता रखते हो तत्काल म्.कपेजतपबमज  वेबसाईट पर आवेदन कर उसकी हार्ड कापी समस्त संलग्नको के साथ कार्यालय में जमा करे ताकि उनको लाभान्वित किया जा सके।
'