Today Breaking News

गाजीपुर: किसानो के हक के लिए आगे आया किसान न्याय मोर्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर किसान न्‍याय मोर्चा प्रदेश संयोजक महेंद्र प्रसाद एडवोकेड व केंद्रीय समिति के अध्‍यक्ष अशोक सिंह संयुक्‍त रूप से मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पूर्वांचल में फोर लेन व गाजीपुर में बाईपास का निर्माण हो रहा है। उसमें प्रभावित किसानो को उचित मुआवजा व पुनर्वास एवं विस्‍थापन पैकेज नही दिया जा रहा है। साथ ही आयकर मुक्‍त मुआवजा देने के व्‍यवस्‍था की जाये। 

सक्षम आधिकारी नियम विरूद्ध आयकर की कटौती की गयी है, जिससे तत्‍काल प्रभावित किसानो को भुगतान किया जाये। साथ यह भी बताया कि मोदी सरकार जब एक देश में एक कर की व्‍यव्‍सथा जीएसटी लागू कर सकती है तो अधिनियम जो समाप्‍त कर रहें है उसमे भारत के किसानो के विरोध में जो खनिज गैस पाईप अधिनियम 1962 विशेष रेल अधिनियम 1989 व राष्‍ट्रीय राजमार्ग 1956 को समाप्‍त करना होगा, अन्‍यथा किसानो का हक मारा जायेगा ।   

साथ ही साथ कहा कि मात्र किसानो का हितकारी अधिनियम 2013 भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक किसानो से जमीन ली जाये। 12 सूत्रीय मांगो को लेकर 23 जनवरी को कचहरी स्थिति सरजू पांडेय पार्क में किसाना धरना एवं जनसभा का आयोजन किया जायेगा। 9 मार्च  को सारनाथ में किसान महासभा का आयोजन किया जायेगा। वार्ता में किसान न्‍याय मोर्चा के जिलाध्‍यक्ष अशोक कुमार बिंद, प्रधान मुंशी यादव, प्रधान अरबिंद, प्रधान विशंभर, प्रधान संजय, प्रधान अनिल, मुसाफिर यादव, रामजनम, रामनगीना पांडेय, गोपाल राय, शिवानंद, युवा प्रकोष्‍ठ के युवा प्रदेश अध्‍यक्ष राजेश पटेल आदि लोग उपस्थित थे।
'