Today Breaking News

गाजीपुर: नए वोटरों को जोड़ने पर भाजपा को जोर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की निगाह नए वोटरों पर होगी। पार्टी की कोशिश है कि 18 साल की उम्र हासिल करने वाले युवकों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराए जाएं। फिर उन्हें पार्टी की ओर आकर्षत किया जाए। भाजयुमो की रविवार को टैक्सी स्टैंड स्थित हुई बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार का गठन युवकों के ही बूते हुआ। संगठन का रीढ़ युवक हैं। इस मौके पर मतदाता पुनर्रीक्षण कार्यक्रम के पार्टी प्रभारी राजेश सिंह ने कहा कि वोटर की न्यूनतम उम्र पूरी करने वाले युवकों को वोटर बनाना है। 

फिर उन्हें पार्टी से जोड़ कर अगले लोकसभा चुनाव तक संगठन को और मजबूत करना है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने कहा कि संगठन के लोगों से इस अभियान में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर मतदाता पुनर्रीक्षण कार्यक्रम को और गति देने के लिए भाजयुमो के सुमित तिवारी, प्रमोद वर्मा, विश्वप्रकाश अकेला, अजय यादव, मयंक जायसवाल, आशुतोष राय, चंदन बिंद, दीपक गुप्त, मनोज यादव तथा साक्षी जायसवाल को जिला सह संयोजक बनाया गया। बैठक में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री योगेश सिंह के अलावा भानु केशरी, विवेकानंद राय, सुनील भारद्वाज, प्रभाकर राय, विजय भारद्वाज, रामजी बलवंत, अर्जुन भारद्वाज आदि भी मौजूद थे।
'