Today Breaking News

गाजीपुर: वीर एकलव्य के नाम पर केवट समाज को जुमलेबाजी करके गुमराह कर रही है भाजपा- बिन्दु बाला बिन्द

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला बिंद समाज कल्‍याण संघ की जिलाध्‍यक्ष बिंदू बाला बिंद स्‍पोर्ट्स काम्‍प्‍लेक्‍स का बिना एकलव्य का नाम रखे शिलान्‍यास किये जाने पर काफी व्‍यथित दिखी और उन्‍होने कहा कि आज कुछ दिन पहले ग्राम मीरनपुर सक्का मे एक सभा के दौरान गाजीपुर सांसद मनोज सिन्हा ने घोषणा करने के बाद हाल ही सम्पन्न हुए बिन्द दिवस समारोह में भी घोषणा किये थे कि गाजीपुर का स्पोर्ट्स काम्पलैक्स, मनुवाद व जातिवाद को शिखर रखने वाले गुरू द्रोणाचार्य के प्रकोप का मारा धनुर्विद्या में विख्यात धनुधर वीर एकलव्य जी के नाम से बनेगा जिसका शिलान्‍यास जल्द ही किया जायेगा जो आज बिना नामकरण के ही आरटीआई मैदान में स्पोर्ट्स काम्पलैक्स का शिलान्‍यास किया गया है जिस पर बिन्द समाज कल्याण संघ गाजीपुर की जिलाध्यक्ष बिन्दु बाला बिन्द ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वीर एकलव्य के नाम से घोषणा होने के बाद भी स्पोर्टस काम्पलैक्स का उद्घाटन बिना नाम के ही आखिर क्यों किया गया है ?

उन्होंने पूछा है कि कोई बता सकता है कि आरटीआई मैदान गाजीपुर में बनने वाला स्पोर्ट्स काम्पलैक्स किस नाम से बनेगा या फिर स्पोर्ट्स काम्पलैक्स का नाम क्या होगा ? कहीं ऐसा तो नहीं कि पूर्व की भांति आज के मनुवादी नेताओं के चलते, घोषणा के मुताबिक वीर एकलव्य के नाम से बनने वाले स्पोर्ट्स काम्पलैक्स गाजीपुर को वीर एकलव्य के नाम को हटाकर या बदलकर किसी सवर्ण समाज के नेता के नाम पर रखकर वीर एकलव्य का नाम ठीक उसी तरह से गायब कर दिया जायेगा जैसे पूर्व में मनुवादी गुरू द्रोणाचार्य ने वीर एकलव्य की प्रतिभा को ही खत्म अर्थात गायब कर दिया था। बिन्द समाज कल्याण संघ गाजीपुर द्वारा बार बार माँग करने के बाद भी आज दिन तक केवट समाज के महापुरुषों के नाम पर ट्रेन नहीं चलाई गयी तो भला केवट समाज के महापुरुष वीर एकलव्य के नाम से जुमली पार्टी स्पोर्ट्स काम्पलैक्स कैसे बनवा सकती है यह मेरी सोच व समझ से परे है जो देखकर गले से नीचे नहीं उतर रही है ?

गाजीपुर में स्पोर्ट्स काम्पलैक्स बनना जिले के लिए गौरव की बात है लेकिन स्पोर्ट्स काम्पलैक्स को वीर एकलव्य के नाम से बनाने की घोषणा करने के बाद भी ना बनाना केवट समाज के साथ नाइंसाफ़ी व धोखेबाजी से कम नहीं है।  उन्होंने अपनी बात मे एक शायरी भी बोली कि बडा नादान है मेरा समाज जो नहीं समझ पाता है, मनुवादीयो की राजनीति से भरी पड़ी चाल। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा भले ही मन की बात करती हो लेकिन आज भाजपा की चाल को देखकर भविष्य मे आने वाले समय के बारे मे बताना चाहूँगी कि सामाजिक न्याय मोर्चा के अतिपिछड़ो को मुर्ख बनाकर केवल वोट बैंक कि राजनीति का आधार बनाकर भाजपा मे केवल अतिपिछड़ो को पीछे करने का ही काम किया जा रहा है।
'